scriptNCL-NTPC formality in waste management, garbage thrown in open area | कंपनियां कचरा प्रबंधन में कर रहीं खानापूर्ति, खुले में फेंका जा रहा कूड़ा | Patrika News

कंपनियां कचरा प्रबंधन में कर रहीं खानापूर्ति, खुले में फेंका जा रहा कूड़ा

locationसिंगरौलीPublished: Nov 12, 2022 10:44:58 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंक प्रभावित कर रही एनसीएल-एनटीपीसी

सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम ने शुरू कर दी तैयारी, परियोजनाओं में बंदोबस्त नहीं ....

NCL-NTPC formality in waste management, garbage thrown in open area
NCL-NTPC formality in waste management, garbage thrown in open area
सिंगरौली. नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। कागजी दस्तावेज तैयार किए जाने के साथ पिछले सर्वेक्षण में मिली कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इन सबके बीच कंपनियों की कालोनियों से निकलने वाले कचरा निगम अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। एनसीएल और एनटीपीसी द्वारा तो यह दावा किया जा रहा है कि कॉलोनियों से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन शुरू हो गया है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.