scriptनिगाही में अब सडक़ मार्ग से कोल परिवहन में आएगी कमी | NCL will reduce coal transport in Singrauli by road | Patrika News

निगाही में अब सडक़ मार्ग से कोल परिवहन में आएगी कमी

locationसिंगरौलीPublished: May 22, 2019 10:51:38 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

एनसीएल की ओर से किया गया वॉर्फवाल का शुभारंभ…

NCL will reduce coal transport in Singrauli by road

NCL will reduce coal transport in Singrauli by road

सिंगरौली. एनसीएल के निगाही परियोजना क्षेत्र में अब सडक़ मार्ग से कोल परिवहन में कमी आएगी। कंपनी ने वहां परियोजना में वॉर्फवाल का शुभारंभ करते हुए सडक़ मार्ग से कोयला परिवहन को कम किए जाने का निर्देश जारी किया है।
कंपनी की निगाही परियोजना में कोयला परिवहन की एमजीआर लाइन पर वॉर्फवाल का शुभारंभ हुआ। अब एनटीपीसी विंध्याचल को रोजाना 03 से 04 रेलवे रेक के जरिए करीब 9000 से 12000 टन अतिरिक्त कोयले की आपूर्ति की जा सकेगी। इस अतिरिक्त आपूर्ति की शुरुआत होने के बाद से निगाही की ओर से सडक़ मार्ग से किया जा रहा कोयला परिवहन लगभग आधा हो जाएगा।
कंपनी के सीएमडी पीके सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि वार्फवाल का शुभारंभ कर इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एनसीएल की कोशिशों का एक अहम पड़ाव बताया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक तकनीकी संचालन गुणाधर पांडेय, निदेशक तकनीकी परियोजना एवं योजना पीएम प्रसाद, एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक एके तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो