तालाब में मिल रहा है जहरीला पानी, एनजीटी का आदेश भी नजरअंदाज
रिहंद जलाशय को प्रदूषित करने का सिलसिला अभी भी जारी, पॉवर प्लांट जलाशय में डाल रहे हैं जहरीला पानी। रिहंद जलाशय की सफाई तो दूर, अभी तक शुरू ही नहीं हुई मुद्दे पर बात।
Published: 08 Sep 2020, 01:05 PM IST
सिंगरौली. रिहंद जलाशय को प्रदूषित करने का सिलसिला अभी भी जारी, पॉवर प्लांट जलाशय में जहरीला पानी डाल रहे हैं। फ्लाइऐश डाइक टूटने की घटना में प्रदूषित हुए रिहंद जलाशय की सफाई कराई जाए। इसमें जो भी खर्च आता है, वह जिम्मेदार कंपनियों से वसूला जाए। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से जारी इस आदेश को अमल में लाए जाने की बात तो दूर अभी तक जिम्मेदारों आदेश को संज्ञान में ही नहीं लिया है। जबकि आदेश जारी हुए डेढ़ महीने से अधिक का वक्त बीत चुका है।
अब पाइए अपने शहर ( Singrauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज