scriptशहर ही नहीं अब ग्रामीण अंचल से भी आ रही ठगी की शिकायत | Not only city, now complaint of cheating is coming from rural area as | Patrika News
सिंगरौली

शहर ही नहीं अब ग्रामीण अंचल से भी आ रही ठगी की शिकायत

आप भी रहिए सतर्क ….

सिंगरौलीSep 27, 2021 / 11:53 pm

Ajeet shukla

cyber crime : फौज में सूबेदार बता कर प्रोफेसर के बैंक खाते में लगाई सेंध, क्युआर कोड स्कैन करते ही 23 हजार रुपए हुए पार

cyber crime : फौज में सूबेदार बता कर प्रोफेसर के बैंक खाते में लगाई सेंध, क्युआर कोड स्कैन करते ही 23 हजार रुपए हुए पार

सिंगरौली. ऑनलाइन सेवाओं के बढ़ते चलन ने सिंगरौली जैसे जिले में सायबर अपराधियों ने अपना जाल बिछा दिया है। शहर ही नहीं अब ग्रामीण अंचल से भी ऑनलाइन ठगी की शिकायत पुलिस तक पहुंचने लगी है। यही वजह है कि एक ओर जहां पुलिस की नींद उड़ गई है।
दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जागरूकता अभियान की शुरुआत भी की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वैसे तो सायबर अपराध के सही आंकड़े का अंदाजा पुलिस के लिए भी लगा पाना मुमकिन नहीं हो रहा है।
मिलने वाली शिकायतों के मुताबिक हर महीने ऑनलाइन ठगी सहित इससे जुड़ी दर्जन भर शिकायतें पहुंच रही हैं, लेकिन यह संख्या इससे अधिक मानी जा रही है। क्योंकि कई मामलों में पीडि़त अपनी गलती मानकर शिकायत करने भी नहीं पहुंचता है। ऑनलाइन ठगी के पीछे जागरूकता कमी मानी जा रही है।
जरा सी चूक में हुई ठगी
पुलिस के मुताबिक अब तक ऑनलाइन ठगी यानी साइबर क्राइम के जो अपराध सामने में आए, उनमें प्रयोग करने वाले की जरा सी चूक ही सामने आई। कई मामले में मोबाइल, लैपटॉप या फिर एटीएम कार्ड प्रयोग के लिए अनजान व्यक्ति को दे दिया गया।
कई ऐसे मामले भी आए जिसमें मोबाइल पर बैंक कर्मी बन कर ठग ने रुपए निकाल लिए। कियोस्क सेंटर पर अंगुली पंचिंग के दौरान भी ठगी का मामला सामने आया है। फर्जी वेबसाइट पर भुगतान व ऑनलाइन खरीदी में भी ठगी की गई है। पुलिस का कहना है कि इससे सतर्क रहने की जरूरत है।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का सुझाव
– ईमेल आइडी का पासवर्ड कहीं ऐसी जगह नहीं लिखे, जहां से लीक हो सके।
– ईमेल, नेट बैंकिंग, पेमेंट एप जैसे अन्य लेन-देन वाले एप का पासवर्ड बदलते रहें।
– लॉगिन यूजरनेम व पासवर्ड किसी के साथ साझा नहीं करें।
– मोबाइल, कंप्यूटर व लैपटॉप में एंटीवायरस रखें, जो समय-समय पर अपने आप वायरस को नष्ट करता रहे।
– मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर किसी और को बेचने से पहले सभी आइडी व एकाउंट डीलिट कर दें।
– अनजान मैसेज लिंक या मोबाइल पर आए नोटिफिकेशन पर बिना जानकारी क्लिक नहीं करें।
– ऑनलाइन रुपए के लेन-देन के लिए उपयोग में लाने वाले एप या बैंक नेटवर्क का प्रयोग करने के बाद लॉगआउट कर दें।
– किसी भी स्थिति में किसी भी तरह का ओटीपी किसी अनजान से साझा नहीं करें।

Home / Singrauli / शहर ही नहीं अब ग्रामीण अंचल से भी आ रही ठगी की शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो