यानि मरीजों को इमरजेंसी में मिलने वाली 108 की सेवा तत्काल मुहैया होगी। बताया गया है कि इससे पहले यह सुविधा नहीं थी। अब यह सुविधा शुरू होने के बाद आप पहले से ही एंबुलेंस को बुक कर सकते हैं और चंद मिनटों में यह सेवा आपके पास होगी।
पंजाब के बाद MP में हथियारों का सबसे बड़ा जखीरा, ग्वालियर के हर 8वें व्यक्ति के पास बंदूक
जानकारी के लिए बता दें कि जिले में 108 एंबुलेंस की संख्या जिले में 9 है। यह अलग-अलग प्वाइंट पर डयटी पर तैनात रहती हैं। एंबुलेंस की सुविधा को बढ़ाने के बाद मरीजों में उम्मीद जगी है कि अब अस्पताल जाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही गंभीर मरीजों को पैसा खर्च नहीं करने होंगे। उनके लिए एंबुलेंस हाइटेक सुविधा के साथ दरवाजे तक पहुंचेगी।
यह मिलेंगी सुविधाएं
वेंटीलेटर, ईसीजी मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर, ऑटोलोडर स्ट्रैचर, स्पाइन बोर्ड, सक्शन ऑपरेटर, बीपी ऑपरेटर, स्टेथस्कोप, मल्टी पेरा मॉनिटर, डीफीब्रिलेटर, किडनी ट्रे, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर के साथ अन्य सुविधायुक्त जरूरी उपकरण की सुविधाएं मिलेंगे।
इनके लिए नि:शुल्क
गर्भवती महिलाएं, सड़क दुर्घटना सहित विभिन्न हादसों के घायलों और बेसहारा मरीजों और वृद्धों के लिए नि:शुल्क सेवा रहेगी। आयुष्मान कार्डधारी मरीज व आयुष्मान योजना में इपैनल निजी अस्पतालों में फ्री जा सकेंगे।
मैप पर दिखेगी एंबुलेंस की लोकेशन
बताया गया है कि इस एप के जरिए एंबुलेंस को आसानी से बुक कर सकेंगे और मरीज को किसी अस्पताल में ले जा सकेंगे। ऐप के जरिए बुकिंग करने के बाद मैप पर एंबुलेंस का मूवमेंट भी दिखेगा। बताया है कि पहले एंबुलेंस केवल सरकारी अस्पताल ले जाया करती थी लेकिन नई सुविधा के तहत अब इसे किसी भी अस्पताल में मरीज ले जा सकेंगे।