राशन वितरण के लिए अब चावल की नहीं होगी कमी, दूसरे जिलों की भी करेंगे मदद
सिंगरौलीPublished: Feb 20, 2023 11:43:06 pm
इस बार करीब साढ़े 12 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई है ....


Now there will be no shortage of rice for distribution of ration
सिंगरौली. शासकीय उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों में वितरण के लिए पिछले दो वर्षों से बन रहे चावल के संकट से इस बार राहत मिलेगी। चावल के लिए अब की बार न ही दूसरे जिलों पर निर्भर रहना होगा और न ही खरीदी गई धान सड़ेगी। दूसरे जिलों की भी अब की बार मदद की जा सकेगी।