script

माइनिंग कॉलेज तो दूर, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी नहीं शुरू करा सके माननीय

locationसिंगरौलीPublished: Aug 11, 2020 10:46:20 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

जिले में 10 शासकीय कॉलेज, केवल एक में संचालित है पीजी पाठ्यक्रम …..

admission process start

admission process start

सिंगरौली. जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन तो जिले में माइनिंग कॉलेज खोलवाने का दिया था, लेकिन शासकीय कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू नहीं करा सके। नतीजा छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहरों की ओर रूख करना पड़ रहा है।
वजह यहां के केवल एक शासकीय कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित है। जिले में शासकीय कॉलेजों की संख्या 10 है, लेकिन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम केवल शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में ही संचालित हो रहा है। बाकी के 10 कॉलेज केवल स्नातक तक की पढ़ाई तक सीमित हैं।
ऐसे में छात्र-छात्राओं के पास पढ़ाई के लिए बाहर जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। छात्र-छात्राएं गृह जिले में रहकर पढ़ाई कर सकें, इसके मद्देनजर अभिभावकों की अपील पर स्थानीय विधायकों ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू कराने आश्वासन तो दिया था, लेकिन सारी कवायद केवल आश्वासन देने तक सीमित होकर रह गई है।
रीवा की ओर रूख करते हैं ज्यादातर छात्र
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के लिए ज्यादातर छात्र-छात्राओं को रीवा की ओर रूख करना पड़ता है। वहां अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अलावा टीआरएस कॉलेज व मॉडल साइंस कॉलेज के साथ शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित अन्य विकल्प हैं।
दो निजी महाविद्यालयों में संचालित हैं पाठ्यक्रम
यहां जिले में दो निजी महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित है। इन महाविद्यालयों में पढ़ाई और फीस जमा करना सभी के बस की बात नहीं है। वैसे भी ज्यादातर छात्र स्नातकोत्तर की पढ़ाई शासकीय महाविद्यालयों में करना ज्यादा पसंद करते हैं। जिसका यहां केवल एक मात्र अग्रणी महाविद्यालय विकल्प है।
जिले में संचालित शासकीय महाविद्यालय
जिले में 10 शासकीय महाविद्यालय संचालित हैं, जिसमें दो कन्या महाविद्यालय भी शामिल हैं। 10 महाविद्यालयों में शासकीय अग्रणी महाविद्यालय बैढऩ, शासकीय कन्या महाविद्यालय बैढऩ, शास. कन्या महा. सिंगरौली, शास. महाविद्यालय चितरंगी, शास. महाविद्यालय बरका, शास. महाविद्यालय देवसर, शास. महाविद्यालय सरई, शास. महाविद्यालय बरगवां, शास. महाविद्यालय रजमिलान व शास. महाविद्यालय माड़ा शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो