scriptकोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, जानिए क्या है मूल वजह | pace of corona vaccination in Singrauli slows, senior citizens are not | Patrika News

कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, जानिए क्या है मूल वजह

locationसिंगरौलीPublished: Mar 07, 2021 11:59:22 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

परेशान स्वास्थ्य महकमा ….

pace of corona vaccination in Singrauli slows, senior citizens are not taking interest

pace of corona vaccination in Singrauli slows, senior citizens are not taking interest

सिंगरौली. कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के तहत टीका लगवाने के लिए पंजीयन कराएं और निर्धारित तिथि पर टीका लगवाएं। कलेक्टर ने इस बावत न केवल दिशा-निर्देश जारी किया है। बल्कि स्वास्थ्य महकमे को निर्देशित किया है कि वह वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर की यह गाइडलाइन कोरोना वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार के मद्देनजर जारी किया है। जिले में बनाए गए चार केंद्रों में अब तक कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। टीका लगवाने वालों की संतोषजनक स्थिति न देख स्वास्थ्य अधिकारियों ने अधिक से अधिक पंजीयन कराने व टीका लोगों को टीका लगवाने का प्रयास शुरू करने की कवायद शुरू की है।
इस कवायद में ग्रामीण अंचल के अधिक से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगाए जाने की व्यवस्था बनाए जाने की कोशिश शुरू की है। गौरतलब है कि अब तक केवल डेढ़ हजार वरिष्ठ नागरिकों को टीका लग सका है। पहले व दूसरे चरण में टीकाकरण की रफ्तार कुछ हद तक ठीक रहा लेकिन तीसरे चरण में बुजुर्गों में टीका लगवाने का रुझान देखने को नहीं मिल रहा है।
तीसरे चरण में 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका की खुराक दी जा रही है। शनिवार को 60 वर्ष से अधिक उम्र के 488 लोगों को टीका लगाया गया है। वहीं 261 लोगों को सेकंड डोज दिया गया है। टीकाकरण की रफ्तार जिले में कुछ केन्द्रों पर काफी धीमी है। जिला अस्पताल के अलावा तीन केन्द्रों पर टीका लगवाने वालों की संख्या काफी कम है।
ऐसे कराएं टीकाकरण के लिए पंजीयन
– को-विन मोबाइल एप, आरोग्य सेतु एप या वेबसाइट से करें पंजीयन।
– पंजीयन के लिए पहले व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
– संबंधित एप पर अकाउंट बनाने के लिए एक ओटीपी प्राप्त होगा।
– ओटीपी शामिल करने के बाद नाम, उम्र व अन्य विवरण प्रस्तुत करें।
– उम्र 45 वर्ष से अधिक है तो संबंधित बीमारी का सर्टिफिकेट लगाएं।
– उपलब्ध सेंट्रर व तारीखों के आधार पर उपयुक्त सेंटर का चुनाव करें।
– एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का पंजीयन किया जा सकता है।
– पंजीयन के लिए जन सुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर भी विकल्प है।
– कॉल सेंटर नंबर 1075 का भी उपयोग इसके लिए किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो