स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत में उपस्थित रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. डीके मिश्रा ने कहा कि पत्रिका समूह ने पत्रकारिता के साथ जनसरोकार से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर एक नया आयाम स्थापित किया है। भरोसेमंद पत्रकारिता के चलते ही समूह ने गौरवशाली 66 वर्ष पूरे किए हैं। कहा कि समूह के प्रधान संपादक श्री गुलाब कोठारी जी के अग्रलेख ‘पत्रिका जड़ तो पाठक हैं पत्ते’ से बतौर पाठक स्वयं उन्हें यह अनुभूति हो रही है कि वह समूह के एक अंग हैं।
संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम केसरी ने कहा कि वर्ष 2013 में यहां सिंगरौली में पत्रिका के आने के बाद से उन्हें स्वयं समूह के एक सदस्य की अनुभूति होती है। पाठक सर्वोपरि, समूह की यह सोच हर वर्ग के पाठक को अपनापन की अनुभूति कराता है। इसके अलावा शिविर में पहुंचे नीरज कारिवाल सहित अन्य कई ने शिविर के आयोजन सहित समूह के जनसरोकार से जुड़े कार्यों की सराहना की।
100 से अधिक ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
मल्हार पार्क में सुबह साढ़े 6 बजे से 9 बजे तक चले शिविर में 100 से अधिक लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर के आयोजन से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण तक गीतांजलि वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों व पॉलीक्लिनिक की चिकित्सीय टीम डॉ. संदीप सिंह, अजय त्रिपाठी, धनेश गुप्ता व आकांक्षा पाण्डेय सहित अन्य का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
मल्हार पार्क में सुबह साढ़े 6 बजे से 9 बजे तक चले शिविर में 100 से अधिक लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर के आयोजन से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण तक गीतांजलि वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों व पॉलीक्लिनिक की चिकित्सीय टीम डॉ. संदीप सिंह, अजय त्रिपाठी, धनेश गुप्ता व आकांक्षा पाण्डेय सहित अन्य का योगदान महत्वपूर्ण रहा।