scriptबच्चों ने सीखा सेल्फ डिफेंस का हुनर तो बुजुर्गों व युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प | Patrika Humraah in Singrauli, Voters commitment for Voting | Patrika News
सिंगरौली

बच्चों ने सीखा सेल्फ डिफेंस का हुनर तो बुजुर्गों व युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प

पत्रिका हमराह में जुटे लोग….

सिंगरौलीApr 28, 2019 / 09:37 pm

Ajeet shukla

Patrika Humraah in Singrauli, Voters commitment for Voting

Patrika Humraah in Singrauli, Voters commitment for Voting

सिंगरौली. पत्रिका हमराह कार्यक्रम लगातार दूसरे रविवार को भी आयोजित किया गया। पिछली बार की तरह इस बार भी सुबह मल्हार पार्क में भारी संख्या में लोग पत्रिका हमराह कार्यक्रम में शामिल हुए। बुजुर्गों व युवाओं के साथ अब की बार बच्चे भी भारी संख्या में कार्यक्रम का हिस्सा बने।
Patrika Humraah in Singrauli, Voters commitment for Voting
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
पहले तो बुजुर्गों और युवाओं ने सैर-सपाटा किया और बच्चों ने सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया। उसके बाद सभी ने मिल कर कल सोमवार 29 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में शामिल होकर वोट डालने और घर वालों के साथ अन्य लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया।
Patrika Humraah in Singrauli, Voters commitment for Voting
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
पत्रिका की ओर से एक बार फिर शुरू किए गए हमराह कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। अब बार कार्यक्रम में आशीष शुक्ला व फरदीन खान के साथ भारी संख्या में युवा व बच्चे शामिल हुए। इसके अलावा बुजुर्गों की संख्या भी काफी रही। कार्यक्रम में डॉ. एनपी दूबे, बीएन सिंह, उमाशंकर लाल श्रीवास्तव, आइसी पाण्डेय, आरपी शर्मा, राधेश्याम, आरएल ताम्रकार, आरबी जायसवाल, राजदेव सोनी, गोविंद सोनी व विनोद दुबे सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Patrika Humraah in Singrauli, Voters commitment for Voting
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
पांच मई को हमराह में फिर मिलेंगे हमराह
पत्रिका हमराह का कार्यक्रम लगातार अगले रविवार को भी जारी रहेगा। अगले रविवार यानी पांच मई को फिर से मल्हार पार्क में लोग कुछ नया करने के जज्बे के साथ मिलेंगे और पत्रिका के हमराह बनेंगे। कार्यक्रम के जरिए सुबह उठने के फायदे के साथ ही लोगों को अन्य दूसरी कई जानकारी व प्रशिक्षण मिलेगा।
Patrika Humraah in Singrauli, Voters commitment for Voting
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो