script‘पर्यावरण के लिए पॉलीथिन है अभिशाप, मुक्ति दिलाना हम सब की जिम्मेदारी’ | Patrika Swarnim Bharat Abhiyan: Devotes in Singrauli pledged for clean | Patrika News

‘पर्यावरण के लिए पॉलीथिन है अभिशाप, मुक्ति दिलाना हम सब की जिम्मेदारी’

locationसिंगरौलीPublished: Feb 20, 2020 11:04:35 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान….

Patrika Swarnim Bharat Abhiyan: Devotes in Singrauli pledged for clean

Patrika Swarnim Bharat Abhiyan: Devotes in Singrauli pledged for clean,Patrika Swarnim Bharat Abhiyan: Devotes in Singrauli pledged for clean,Patrika Swarnim Bharat Abhiyan: Devotes in Singrauli pledged for clean

सिंगरौली. पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे श्रोताओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया। नौगढ़ के शिव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रोताओं ने संकल्प लिया कि वह पर्यावरण को पॉलीथिन से मुक्ति दिलाने में सहयोग करेंगे।
कथा व्यास पं. लखन महाराज ने श्रोताओं को प्रेरित किया कि वह गली मोहल्लों को साफ व स्वच्छ रखने के लिए हर रोज कुछ वक्त जरूर निकालेंगे। साथ ही श्रोतागणों को यह संकल्प भी दिलाया गया कि महाशिवरात्रि पर्व पर वह पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में जाएं तो वहां पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे। कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि श्रद्धालु पूजा अर्चना की सामग्री पॉलीथिन में लेकर ही मंदिर पर पहुंचते हैं और वहां पूजा-अर्चना के बाद पालीथिन वहीं छोडक़र चले आते हैं।
कथा व्यास ने सभी को संकल्प दिलाया कि वह मंदिर परिसर में पॉलीथिन लेकर नहीं जाएंगे। इस अवसर पर आचार्य शारदा प्रसाद पाण्डेय के अलावा पूर्व पार्षद रामगोपाल पाल, नारायण देव शर्मा, अंजनी कुमार कुशवाहा, रामकृपाल कहार, श्याम कुमार कुशवाहा, राधेश्याम वैश्य, लालबाबू कुशवाहा, रामरक्षा, छोटेलाल, नंदलाल, रामदास, सुभाष राम पाण्डेय, राधेश्याम, अरूण प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य व भारी संख्या में महिला भक्त उपस्थित रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो