सिंगरौलीPublished: Mar 17, 2023 03:52:19 pm
Subodh Tripathi
खाट पर महिला का शव रखकर कंधे पर लटकाकर गांव जा रहे लोगों को देखकर हर कोई हैरान था, जहां आज के समय लोगों को एक बटन दबाते ही हर सुविधा मिल जाती है, वहीं एक महिला को मौत के बाद एंबुलेंस भी नसीब नहीं हुई.
सिंगरौली. खाट पर महिला का शव रखकर कंधे पर लटकाकर गांव जा रहे लोगों को देखकर हर कोई हैरान था, जहां आज के समय लोगों को एक बटन दबाते ही हर सुविधा मिल जाती है, वहीं एक महिला को मौत के बाद एंबुलेंस भी नसीब नहीं हुई, ये नजारा देखकर कई लोगों का दिल भी पसीज गया, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। ऐसे में ग्रामीण महिला को करीब 10 किलोमीटर तक पैदल खाट पर ही लेकर चले। इसके बाद महिला का अंतिम संस्कार हो सका।