scriptडकैती की योजना बनाते चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, जानिए पुलिस ने कैसे दी दबिश | Police arrested four accused planning a robbery in Singrauli | Patrika News

डकैती की योजना बनाते चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, जानिए पुलिस ने कैसे दी दबिश

locationसिंगरौलीPublished: May 12, 2019 09:29:45 pm

Submitted by:

Amit Pandey

मेढ़ौली सब-स्टेशन के पास डकैती की बना रहे थे योजना….

Police arrested four accused planning a robbery in Singrauli

Police arrested four accused planning a robbery in Singrauli

सिंगरौली. जयंत-सिंगरौली मार्ग मेढ़ौली सब स्टेशन के पास सूनसान जगह में शनिवार की देर रात डकैती की योजना बनाते चार आरोपियों को मोरवा पुलिस ने दबोचा है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक नग 12 बोर कट्टा, दो बारह बोर का जिंदा कारतूस, एक नग लोहे का बका, एक नग लोहे का राड व एक बांस का डंडा जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों में अधिकांश अभ्यासिक अपराधी हैं, जो पूर्व में चोरी, लूट, डकैती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। यह कार्रवाई एसपी दीपक कुमार शुक्ला व एएसपी प्रदीप शेंडे के निर्देश पर एसडीओपी मोरवा डॉ. कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में टीआई मोरवा की गठित पुलिस टीम ने किया है।
पूछताछ में पूर्व की वारदातें कबूले
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 7 मई को निखिल चैरसिया पति राजेश चैरसिया निवासी मेन रोड सिंगरौली स्थित कैंप से ट्रक की छह नग बैट्री चोरी करना कबूल किया। इसी तरह 8 मई को अरविंद कुमार दुबे पिता रमाशंकर दुबे निवासी मेढ़ौली के सर्विस सेंटर से 150 लीटर डीजल चोरी कर बताया। बारीकी से पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से पूर्वमें हुईचोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
मोरवा पुलिस राजन कुमार प्रजापति उर्फ कबाड़ी पिता रामबदन प्रजापति, दीपक उर्फ त्रिभुवन पनिका पिता देवकरन पनिका, वीरेंद्र कुमार पिता रामसजीवन प्रजापति, उमेश उर्फ चंदे खैरवार पिता रामप्रसाद खैरवार सभी निवासी मेढ़ौली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 399, 400, 402 ताहि. 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में टीआई मोरवा अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम में एएसआई सतीश दीक्षित, रामकुमार सुमन, एलएन द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राजवर्धन सिंह, अजय पाण्डेय, रवि गोस्वामी, जयराम गुप्ता, आरक्षक विजय बहादुर सिंह, विष्णु रावत, नरेन्द्र यादव, रविदत्त पाण्डेय, विकास तोमर, विक्रम सिंह, सुनील मिश्रा, रामनरेश प्रजापति, सैनिक रामसिया विश्वकर्मा शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो