scriptजिले में लंबे समय से सुलग रही देसी शराब बनाने की भट्टी | Police caught local villagers in Singrauli with drugs | Patrika News

जिले में लंबे समय से सुलग रही देसी शराब बनाने की भट्टी

locationसिंगरौलीPublished: Mar 05, 2019 01:38:44 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

अब टूटी पुलिस की नींद…

Police caught local villagers in Singrauli with drugs

Police caught local villagers in Singrauli with drugs

सिंगरौली. कोतवाली थाना क्षेत्र के गोभा चौकी पुलिस ने उर्ती गांव में अवैध शराब कारोबारियों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए फिर से 12 लीटर अवैध देसी शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने गांव में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई कर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी राजेश जायसवाल को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब सहित मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस की यह कार्रवाई संसदीय चुनाव को मद्देनजर माना जा रहा है।

पुलिस ने बताया बीते दिन रविवार को भी इसी गांव से 35 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा गया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। कोतवाल मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल चौकी प्रभारी गोभा आदित्य करदाते, एएसआई शिव कुमार दुबे, प्रधान आरक्षक डीएन सिंह, आरक्षक संजय परिहार, महेश पटेल, पंकज सिंह, प्रवीण सिंह, संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो