scriptपुलिस को मिली सफलता: कार से 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार | Police get sucess, 18 Box English made wine seize, driver flee | Patrika News

पुलिस को मिली सफलता: कार से 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार

locationसिंगरौलीPublished: Oct 13, 2018 01:35:57 am

Submitted by:

Anil singh kushwah

कोतवाली पुलिस ने यूपी बार्डर पर दी दबिश

police-get-sucess-18-box-english-made-wine-seize-driver-flee

police-get-sucess-18-box-english-made-wine-seize-driver-flee

सिंगरौली. कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम बॉर्डर पर दबिश देते हुए एक इंडिगो कार से 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। आरोपी चालक पुलिस को देख वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कोतवाली पुलिस इससे पहले भी लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कारवाई कर रही है।
पुलिस को मिली कामयाबी
सीमावर्ती क्षेत्रों में कोतवाली पुलिस नाकेबंदी कर रही थी। बलसोता, मुड़बनिया, मकरोहर बॉर्डर पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। तभी छत्तीसगढ़ तरफ जा रही कार क्रमांक यूपी 64 आर 7904 को रोका गया। चालक आनन-फानन वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर18 पेटी देसी और विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया।
छानबीन शुरू
पुलिस ने कार जब्त कर छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि कार का रजिस्ट्रेशन अशर्फी लाल पिता सीताराम गुप्ता निवासी बीजपुर उत्तर प्रदेश के नाम से है। आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में कोतवाल मनीष त्रिपाठी के साथ सउनि उग्रवाद वर्मा, प्रधान आरक्षक गुलाब प्रसाद, सुरेंद्र पाण्डेय, छत्रपाल पाण्डेय, आरक्षक रविनंदन तोमर, नीरज सिंह गहरवार, देवेंद्र बागरी, इंद्रेश शर्मा शामिल रहे।
इधर, 70 लीटर देसी शराब सहित गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के दृष्टिगत रखते हुये नवानगर पुलिस शराब तस्करी एवं अवैध क्रय विक्रय के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। गुरुवार की रात नवानगर पुलिस ने अमझर गांव में दबिश देकर एक आरोपी के कब्जे से 70 लीटर देसी शराब सहित आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक अमझर निवासी शारदा प्रसाद साहू के कब्जे से 70 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2)के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो