बनौली नाला पर पुल निर्माण के भूमि पूजन में हुई सियासत
सिंगरौलीPublished: Dec 02, 2022 11:37:45 pm
बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने किया भूमिपूजन, नहीं पहुंची महापौर .....


Politics in Bhoomi Poojan of bridge construction on Banauli Nala
सिंगरौली. शहरी क्षेत्र में हर्रई-बनौली नाला पर पुलिया निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में खूब सियासत हुई। तीसरी बार तय हुए कार्यक्रम में गुरुवार को सांसद रीती पाठक ने बतौर मुख्य आतिथि निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर दिया। इस मौके पर न ही महापौर उपस्थित रहीं और न ही उनके समर्थक पार्षद ही पहुंचे। भूमि पूजन कार्यक्रम बुधवार को ही होना था, लेकिन सांसद के पहुंचने के चलते दूसरी बार टाल दिया गया।