खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कहा कि खरीदी में उपयोग होने वाले तौल काटों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जाए। खरीदी के पहले गेहूं की सफाई और केंद्र में किसानों को सुविधा देने सहित उन्होंने अन्य कई निर्देश दिए। निर्माणधीन स्टाप डैम व अमृत सरोवर के निरीक्षण में पहुंचे कमिश्नर ने कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त समय सीमा में पूर्ण किया जाए। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम देवसर आकाश सिंह, एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा उपस्थित रहे।
47 लाख से बन रहा स्टॉफ डैम
सितुल में जल संरक्षण की मंसा से बन रहे जिस स्टाप डैम का कमिश्नर से निरीक्षण किया, उसके लिए 47 लाख रुपए का बजट निर्धारित है। स्टॉप डैम के निर्माण कार्य का अवलोकन कर कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिया कि वह मजदूरों की उपस्थिति सुबह में कार्य प्रारंभ होने के समय दर्ज कराएं। इसके अलावा खनुआ नवा टोला में 15 लाख से निर्मित कराए जा रहे तालाब निर्माण कार्य व बरका में 49 लाख की लागत से बनाए जा रहे अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
सितुल में जल संरक्षण की मंसा से बन रहे जिस स्टाप डैम का कमिश्नर से निरीक्षण किया, उसके लिए 47 लाख रुपए का बजट निर्धारित है। स्टॉप डैम के निर्माण कार्य का अवलोकन कर कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिया कि वह मजदूरों की उपस्थिति सुबह में कार्य प्रारंभ होने के समय दर्ज कराएं। इसके अलावा खनुआ नवा टोला में 15 लाख से निर्मित कराए जा रहे तालाब निर्माण कार्य व बरका में 49 लाख की लागत से बनाए जा रहे अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
पेयजल की समस्या के प्रति दिखे गंभीर
निरीक्षण में गांवों में भ्रमण के दौरान पेयजल की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। कहा कि पेयजल की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए। साथ ही उन्होंने लगातार बढ़ रहे तापमान में भी लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सलाह जारी करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने सहित अन्य कई बिन्दुओं पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि अगले निरीक्षण में उन्हें सभी व्यवस्था दुरुस्त मिलनी चाहिए।
निरीक्षण में गांवों में भ्रमण के दौरान पेयजल की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। कहा कि पेयजल की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए। साथ ही उन्होंने लगातार बढ़ रहे तापमान में भी लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सलाह जारी करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने सहित अन्य कई बिन्दुओं पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि अगले निरीक्षण में उन्हें सभी व्यवस्था दुरुस्त मिलनी चाहिए।