तीन दिन की कड़ी धूप के बाद फिर शुरू हुई बारिश
फसल नुकसान को लेकर डरे किसान....

सिंगरौली. पिछले 15 दिनों से रह-रहकर हो रही ओलावृष्टि और बारिश के बाद तीन दिनों तक कड़ी धूप हुई तो फसल सुरक्षा के मद्देनजर किसानों के चेहरे पर रौनक लौटी। लेकिन गुरुवार की सुबह से ही बदले मौसम के रूख ने किसानों को फिर से डरा दिया। आसमान में न केवल काले घने बादल छाए रहे, बल्कि दोपहर करीब 12 बजे से बरसना भी शुरू कर दिया। तीन दिनों की धूप के बाद फिर शुरू हुई बारिश से किसान परेशान हो गए हैं। इसकी वजह यह है कि वर्तमान में किसानों की फसल तैयार हो चुकी है। किसान खेत व खलिहान में रखी फसल के बारिश से बेकार होने को लेकर परेशान हैं।
गौरतलब है कि किसानों की फसल को पहले ही ओलावृष्टि और बारिश से काफी नुकसान हो चुका है। किसान करीब-करीब पूरी फसल से हाथ धो बैठा है। थोड़ी बहुत जो भी फसल बची है। वह हाथ में आ जाए। इस उम्मीद में किसान खेत की बाकी बची तैयार फसल को खलिहान में लाकर अनाज सुरक्षित करने के प्रयास में जुटा है। लेकिन मौसम का कहर बाकी बची फसल पर भी शुरू हो गया है। इधर राजस्व विभाग के मनमानी सर्वे के मद्देनजर किसानों को मुआवजा मिलने की संभावना भी नहीं दिख रही है। क्योंकि अब तक जिला प्रशासन ने महज ६२०५ हेक्टेयर फसल का नुकसान माना है। हालांकि अभी बाद में हुई बारिश व ओलावृष्टि के मद्देनजर सर्वे जारी होने की बात की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Singrauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज