इको पार्क में पर्यटकों को प्रदूषण की समस्या से दोचार न होना पड़े। इसके लिए कलेक्टर की ओर से मुड़वानी मार्ग से कोयला परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है। निर्देश है कि कोयला परिवहन के लिए कंपनियां दूसरा विकल्प मार्ग तैयार करें। सडक़ सुरक्षा समिति के सुझाव पर प्रतिबंध के मद्देनजर आदेश जारी हुए छह महीना से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक न ही मुड़वानी से कोयला परिवहन बंद हुआ है और न ही पर्यटकों को प्रदूषण से राहत मिली है। स्थिति यह है कि मनमानी तरीके से कोयला परिवहन के चलते इको पार्क में कोयला की धूल जम रही है और पर्यटकों को प्रदूषण का दंश झेलना पड़ रहा है।
दुद्धिचुआ में तैयार नहीं विकल्प
मुड़वानी मार्ग से जयंत, निगाही व दुद्धिचुआ कोल खदानों से कोयला परिवहन होता है। प्रशासन के निर्देश पर जयंत व निगाही परियोजना ने विकल्प मार्ग तैयार कर लिया है, लेकिन दुद्धिचुआ परियोजना की ओर से अभी कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। नतीजा इस खदान से निकलने वाले वाहन मुड़वानी का रास्ता ही अपना रहे हैं। दुद्धिचुआ के कोल वाहनों की आड़ में निगाही व जयंत के वाहन भी इसी रास्ते से जाने लगे हैं। हर रोज 500 से अधिक कोल वाहन इस रास्ते गुजर रहे हैं।
मुड़वानी मार्ग से जयंत, निगाही व दुद्धिचुआ कोल खदानों से कोयला परिवहन होता है। प्रशासन के निर्देश पर जयंत व निगाही परियोजना ने विकल्प मार्ग तैयार कर लिया है, लेकिन दुद्धिचुआ परियोजना की ओर से अभी कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। नतीजा इस खदान से निकलने वाले वाहन मुड़वानी का रास्ता ही अपना रहे हैं। दुद्धिचुआ के कोल वाहनों की आड़ में निगाही व जयंत के वाहन भी इसी रास्ते से जाने लगे हैं। हर रोज 500 से अधिक कोल वाहन इस रास्ते गुजर रहे हैं।
वर्जन -
निगाही व जयंत परियोजनाओं ने खदान के भीतर से ही कोयला परिवहन का विकल्प मार्ग तैयार कर लिया है। इन दोनों परियोजनाओं के वाहन मुड़वानी मार्ग से नहीं जा रहे हैं। जबकि दुद्धिचुआ परियोजना की ओर से बंदोबस्त नहीं किया गया है। इसके लिए जल्द ही परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोई विकल्प तैयार किया जाएगा। मुड़वानी इको पार्क के पर्यटकों को प्रदूषण से हर हाल में राहत दिलाई जाएगी।
ऋषि पवार, एसडीएम सिंगरौली।
निगाही व जयंत परियोजनाओं ने खदान के भीतर से ही कोयला परिवहन का विकल्प मार्ग तैयार कर लिया है। इन दोनों परियोजनाओं के वाहन मुड़वानी मार्ग से नहीं जा रहे हैं। जबकि दुद्धिचुआ परियोजना की ओर से बंदोबस्त नहीं किया गया है। इसके लिए जल्द ही परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोई विकल्प तैयार किया जाएगा। मुड़वानी इको पार्क के पर्यटकों को प्रदूषण से हर हाल में राहत दिलाई जाएगी।
ऋषि पवार, एसडीएम सिंगरौली।