कोल परिवहन कर रहे ट्रेलर वाहन ट्रिप बढ़ाने के एवज में तेज रफ्तार चलते हैं और दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। जिले में सड़क दुर्घटनाएं हर दूसरे दिन हो रही हैं लेकिन सबसे अधिक मौत कोल वाहनों से हुई दुर्घटनाओं में हुई हैं। पिछले तीन वर्ष में 250 लोगों की मौत कोयला परिवहन कर रहे वाहनों से हुआ है। जनता को प्रदूषण के साथ कभी न भूलने वाला दर्द मिल रहा है। एनजीटी के निर्देशों को दरकिनार का कोल परिवहन किया जा रहा है। रफ्तार पर काबू नहीं होने और ओवरलोड के चलते कोल वाहन राहगीरों व बाइक सवारों को रौंद रहे हैं।
हाल में हुई ये बड़ी दुर्घटनाएं:
केस-एक
माड़ा थाना क्षेत्र के अमरहवा मुख्य मार्ग पर गिट्टी परिवहन कर रहा डंपर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे तियरा निवासी फुलेश्वर वैश्य पिता मारकंडे वैश्य उम्र 30 वर्ष व उसका भांजा अनुपम वैश्य पिता कृष्ण कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में आरती वैश्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केस-दो
एनएच-39 पर बल्कर व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो जाने से दोनों चालकों की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक दीपक यादव पिता जगदीश यादव उम्र 24 वर्ष निवासी सजहर व बल्कर चालक राकेश साहू पिता सोभनाथ साहू निवासी अमरवाह सीधी राखड़ लेकर जा रहा था। हाइवे पर खोखवा नदी पुल के पास दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गया। जिससे दोनों चालकों की हादसे में मौत हो गई।
केस-एक
माड़ा थाना क्षेत्र के अमरहवा मुख्य मार्ग पर गिट्टी परिवहन कर रहा डंपर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे तियरा निवासी फुलेश्वर वैश्य पिता मारकंडे वैश्य उम्र 30 वर्ष व उसका भांजा अनुपम वैश्य पिता कृष्ण कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में आरती वैश्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केस-दो
एनएच-39 पर बल्कर व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो जाने से दोनों चालकों की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक दीपक यादव पिता जगदीश यादव उम्र 24 वर्ष निवासी सजहर व बल्कर चालक राकेश साहू पिता सोभनाथ साहू निवासी अमरवाह सीधी राखड़ लेकर जा रहा था। हाइवे पर खोखवा नदी पुल के पास दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गया। जिससे दोनों चालकों की हादसे में मौत हो गई।
दुर्घटनाओं में हुई मौत की हकीकत:
वर्ष मौत
2019 75
2020 68
2021 81
2022(मई) 59 चिन्हित हुए थे डेंजर प्वाइंट
- मोरवा शुक्ला मोड़
- सिंगरौली रेलवे स्टेशन
- मुड़वानी डैम
- खुटार-रजमिलान रोड
- परसौना बाजार
- गोरबी रोड
- कसर गेट
- तेलदह व गड़ेरिया
वर्ष मौत
2019 75
2020 68
2021 81
2022(मई) 59 चिन्हित हुए थे डेंजर प्वाइंट
- मोरवा शुक्ला मोड़
- सिंगरौली रेलवे स्टेशन
- मुड़वानी डैम
- खुटार-रजमिलान रोड
- परसौना बाजार
- गोरबी रोड
- कसर गेट
- तेलदह व गड़ेरिया
वजह, जो बन रही कारण:
- ओवरलोड करते हैं परिवहन
- निर्धारित रूट को कर रहे नजरअंदाज
- समूह में नहीं निकलते हैं कोल वाहन
- नशे में ड्राइव करते हैं चालक
- तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं
- ओवरलोड करते हैं परिवहन
- निर्धारित रूट को कर रहे नजरअंदाज
- समूह में नहीं निकलते हैं कोल वाहन
- नशे में ड्राइव करते हैं चालक
- तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं
अक्सर यहां होती हैं दुर्घटनाएं:
जयंत-मोरवा मार्ग
मोरवा-गोरबी मार्ग
गोरबी-बरगवां मार्ग
बरगवां-परसौना मार्ग
परसौना-रजमिलान मार्ग
रजमिलान-बंधौरा मार्ग
माड़ा-रजमिलान मार्ग
मकरोहर-माड़ा मार्ग
बंधौरा-सरई मार्ग
देवसर-बरगवां मार्ग
--------------------
जयंत-मोरवा मार्ग
मोरवा-गोरबी मार्ग
गोरबी-बरगवां मार्ग
बरगवां-परसौना मार्ग
परसौना-रजमिलान मार्ग
रजमिलान-बंधौरा मार्ग
माड़ा-रजमिलान मार्ग
मकरोहर-माड़ा मार्ग
बंधौरा-सरई मार्ग
देवसर-बरगवां मार्ग
--------------------