बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखकर वहां बाकी के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दी और वहां से भाग निकले। बुधवार की शाम करीब साढ़े ७ बजे शुरू हुआ यह बवाल ४ घंटे तक चलता है। इस दौरान बाजार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाइस देने में जुटी रही, लेकिन स्थति ४ घंटे बाद ही सामान्य हो पाई। पीडि़त व उनके समर्थक ग्रामीणों में रोष पुलिस को लेकर था।
दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले बदमाशों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे फरियादी को माड़ा पुलिस ने फटकार लगाकर भगा दिया था और मारपीट की घटना को गंभीरता नहीं लियाा। जिसके बाद आसपास के आक्रोशित लोगों ने रजमिलान-माड़ा व रजमिजान-बंधौरा मार्ग से आवागमन को रोककर दुकानदार के साथ मारपीट की घटना का विरोध करते हुए घंटों तक बवाल काटा है। बाजार में चक्काजाम व विरोध प्रदर्शन की खबर माड़ा टीआई के पास पहुंची तो उनके कान खड़े हो गए। उन्होंने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दिया। जहां पुलिस अधिकारी आनन-फानन में पुलिस लाइन से सैकड़ों बल व बज्र वाहन के साथ मौके पर रजमिलान बाजार पहुंचे। जहां देखा तो भीड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर था। कानून व्यवस्था पूरी तरह से लडख़ड़ा गई थी।
यह है पूरा मामला
माड़ा थाना क्षेत्र के रजमिलान बाजार में बीते मंगलवार की शाम फरियादी रामकर शाह निवासी कर्सुआराजा के साथ प्रतापपुर निवासी आरोपी छोटन सिंह उर्फ जस्सा पिता रोशन ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग किया। नहीं देने पर आरोपी जस्सा उर्फ छोटन सिंह व उसके कुछ अन्य साथियों ने दुकान में घुसकर रामकर के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए दुकान में रखी इलेक्ट्रिानिक सामग्री में तोडफ़ोड़ किया। इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा फरियादी की शिकायत पुलिस ने नहीं लिया। घटना के दूसरे दिन स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।
माड़ा थाना क्षेत्र के रजमिलान बाजार में बीते मंगलवार की शाम फरियादी रामकर शाह निवासी कर्सुआराजा के साथ प्रतापपुर निवासी आरोपी छोटन सिंह उर्फ जस्सा पिता रोशन ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग किया। नहीं देने पर आरोपी जस्सा उर्फ छोटन सिंह व उसके कुछ अन्य साथियों ने दुकान में घुसकर रामकर के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए दुकान में रखी इलेक्ट्रिानिक सामग्री में तोडफ़ोड़ किया। इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा फरियादी की शिकायत पुलिस ने नहीं लिया। घटना के दूसरे दिन स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।
भारी संख्या में तैनात रहा पुलिसबल
रजमिलान बाजार में आसपास के लोगों का गुस्सा फूटने के बाद उन्हें समझाइश देकर मामले को शांत कराना माड़ा पुलिस के लिए मुसीबत बन गया। भीड़ उग्र रूप न ले, इसके मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस लाइन से बल पहुंचा। जहां मौजूद एसडीओपी राजीव पाठक आक्रोशित भीड़ को समझाइश देने में जुटे थे लेकिन गुस्साए लोग इस बात पर अड़े थे कि दिनदहाड़े दुकान में घुसकर गुंडागर्दी करते हुए मारपीट करने वाले आदतन अपराधी को पुलिस गिरफ्तार करें।
रजमिलान बाजार में आसपास के लोगों का गुस्सा फूटने के बाद उन्हें समझाइश देकर मामले को शांत कराना माड़ा पुलिस के लिए मुसीबत बन गया। भीड़ उग्र रूप न ले, इसके मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस लाइन से बल पहुंचा। जहां मौजूद एसडीओपी राजीव पाठक आक्रोशित भीड़ को समझाइश देने में जुटे थे लेकिन गुस्साए लोग इस बात पर अड़े थे कि दिनदहाड़े दुकान में घुसकर गुंडागर्दी करते हुए मारपीट करने वाले आदतन अपराधी को पुलिस गिरफ्तार करें।
आधी रात के बाद खुला जाम
आक्रोशित भीड़ ने न केवल मार्ग को जाम कर दिया बल्कि वहां से निकल रहे वाहनों में तोडफ़ोड़ भी किया है। इस दौरान मार्ग से होकर एक भी वाहनों को निकलने नहीं दिया गया। जिससे खुटार की ओर से जाने वाले वाहनों की सड़क पर लंगी कतार लगी थी। वहीं माड़ा की ओर से खुटार तरफ आने वाहन सैकड़ों की संख्या में बवाल होने के कारण जाम में फंसे रहे। उधर, बंधौरा तरफ से आने वाले कोल वाहन चालकों का पांच घंटा परेशानियों की दौर में गुजरा।
आक्रोशित भीड़ ने न केवल मार्ग को जाम कर दिया बल्कि वहां से निकल रहे वाहनों में तोडफ़ोड़ भी किया है। इस दौरान मार्ग से होकर एक भी वाहनों को निकलने नहीं दिया गया। जिससे खुटार की ओर से जाने वाले वाहनों की सड़क पर लंगी कतार लगी थी। वहीं माड़ा की ओर से खुटार तरफ आने वाहन सैकड़ों की संख्या में बवाल होने के कारण जाम में फंसे रहे। उधर, बंधौरा तरफ से आने वाले कोल वाहन चालकों का पांच घंटा परेशानियों की दौर में गुजरा।