हॉफ मैराथन में प्रतिभाग करने को लेकर लोगों में रुचि का अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के सतना, रीवा, कटनी व जबलपुर सहित कई जिलों के साथ उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर,वाराणसी व प्रयागराज के लोगों ने भी अब तक ऑनलाइन पंजीजन कराया है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक आयोजन से एक कुछ दिन पहले ऑफ लाइन पंजीयन भी शुरू किया जाएगा। पिछली बार आयोजित हॉफ मैराथन में शामिल प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए इस बार भी आयोजन में 5000 से अधिक धावकों के प्रतिभाग करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा मंडल अध्यक्ष और कबाड़ी ने युवती का किया अपहरण, फिर 21 दिन तक करते रहे गैंगरेप
तीन वर्गों में विजेताओं को पुरस्कार
तय योजना के मुताबिक प्रत्येक वर्ग के तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कारों की श्रेणी में 21 किलो मीटर वर्ग में महिला और पुरुष दोनों के लिए प्रथम पुरस्कार 25000 रुपए, द्वितीय 15000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 10000 रुपए निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार 11 किलोमीटर में महिला व पुरुष कैटेगरी दोनों में प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए, द्वितीय 7500 रुपए व तृतीय पुरस्कार 5000 रुपए निर्धारित किए गए हैं। 5 किलोमीटर वर्ग पुरुष, महिला, 60 वर्ष से अधिक और 14 वर्ष से कम के लिए प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए निर्धारित हैं।
तीन स्तर पर दौड़
हॉफ मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों के पास तीन विकल्प होंगे। आयोजन तीन स्तर पर 21 किलोमीटर, 11 किलोमीटर और 5 किलोमीटर में किया जाएगा। मैराथन में महिलाओं और पुरुषों के अलावा युवा व बुजुर्ग भी शामिल हो सकेंगे। निर्धारित आयुसीमा के मुताबिक दौड़ में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग भी शामिल हो सकेंगे।