scriptSad end of love story newly married woman hanged herself with lover | लव स्टोरी का दुखद अंत, नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ लगाई फांसी | Patrika News

लव स्टोरी का दुखद अंत, नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ लगाई फांसी

locationसिंगरौलीPublished: Dec 04, 2022 09:54:37 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

अलग अलग जाति के होने के कारण परिजन ने कहीं और कर दी थी लड़की की शादी

 

singrauli.jpg

सिंगरौली. सिंगरौली में एक नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना कुदवार चौकी के चरकी गांव की है बताया गया है कि युवती की शादी कुछ दिन पहले ही कहीं और कर दी थी। लेकिन शादी के बाद भी युवती प्रेमी को नहीं भूल पाई और प्रेमी भी प्रेमिका को नहीं भुला पाया। दोनों एक नहीं हो पाए तो उन्होंने एक साथ दुनिया को अलविदा कहने का मन बनाया और साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर गांव के बाहर आम के पेड़ पर लटकर खुदकुशी कर ली।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.