सिंगरौली

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली रैली

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली रैली

सिंगरौलीMar 19, 2019 / 12:33 am

Anil kumar

SDM administered oath

सिंगरौली. लोकतंत्र की नींव मतदाता की सक्रिय सहभागिता पर निर्भर है। चुनाव में सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में जिले के अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाताओं से कुछ ऐसी ही अपील की गई।
सूची में नाम जुड़वाने की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी के निर्देशन में एसडीएम चितरंगी एसपी मिश्रा के अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना चितरंगी की ओर से संयुक्त मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आम जन मानास को जागरूक करने व नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की गई।
दिलाई गई शपथ
रैली में एसडीएम चितरंगी व तहसीलदार कुनाल रावत ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी जेपी साकेत सहित रावेन्द्र अवस्थी, सेक्टर सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Home / Singrauli / मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली रैली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.