जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर 10 वर्ष में नहीं बनवा पाए 108 किमी हाइवे
सिंगरौलीPublished: Nov 13, 2022 11:45:42 pm
सीधी-सिंगरौली हाईवे पर एक दशक से हिचकोले खा रही ऊर्जाधानी
पांच वर्ष बाद काम पूरा करने आई तिरुपति बिल्डकॉन का भी पहली कंपनी गैमन इंडिया जैसा हाल ....


Sidhi-Singrauli: highway not built in 10 years
सिंगरौली. सीधी-सिंगरौली पर आवागमन सुगम करने एक दशक पहले फोरलेन निर्माण की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो सका। दोनों जिलों के बीच की 108 किमी की सड़क बनाने में 10 वर्ष का समय व्यतीत हो गया, लेकिन हाईवे का कार्य पूरा नहीं हो पाया। निर्माण कार्य कब तक पूरा हो सकेगा, यह सवाल पहले की तरह आज भी यक्ष बना हुआ है। जनप्रतिनिधियों ने हाईवे का कार्य जल्द पूरा कराने का वादा करते हुए तीन बार शिलान्यास किया और अधिकारियों ने वादा पूरा करने के लिए जोर आजमाइश की, लेकिन नतीजा यह है कि अब भी हाईवे का आधे से अधिक काम बाकी है। जबकि, कार्य पूरा करने के लिए निर्धारित डेडलाइन में अब केवल छह महीने का वक्त शेष है।