संक्रमण में अभी और तेजी से होगा इजाफा
अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में जो स्थिति देखने को मिल रही है। इसके मद्देनजर संक्रमित मरीजों की संख्या में अभी और तेजी के साथ इजाफा होगा। यही वजह है कि प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य महकमा कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा दिया है। साथ ही अधिकारी अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराने की कोशिश में लगे हैं। वजह टीकाकरण कराने वालों पर कोविड की तीसरी लहर का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में जो स्थिति देखने को मिल रही है। इसके मद्देनजर संक्रमित मरीजों की संख्या में अभी और तेजी के साथ इजाफा होगा। यही वजह है कि प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य महकमा कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा दिया है। साथ ही अधिकारी अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराने की कोशिश में लगे हैं। वजह टीकाकरण कराने वालों पर कोविड की तीसरी लहर का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।
फैक्ट फाइल
106 नए संक्रमित मरीज
623 की रिपोर्ट निगेटिव
212 संक्रमित सक्रिय मरीज
11 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए
706 मरीजों के लिए गए सेंपल ऐसे में बढ़ा संक्रमण, स्वस्थ हो रहे लोग
दिनांक संक्रमित स्वस्थ हुए
07 जनवरी 18 00
08 जनवरी 01 00
09 जनवरी 03 00
10 जनवरी 08 02
11 जनवरी 07 02
12 जनवरी 06 07
13 जनवरी 11 18
14 जनवरी 29 01
15 जनवरी 28 03
16 जनवरी 17 08
17 जनवरी 16 07
18 जनवरी 16 06
19 जनवरी 106 11
106 नए संक्रमित मरीज
623 की रिपोर्ट निगेटिव
212 संक्रमित सक्रिय मरीज
11 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए
706 मरीजों के लिए गए सेंपल ऐसे में बढ़ा संक्रमण, स्वस्थ हो रहे लोग
दिनांक संक्रमित स्वस्थ हुए
07 जनवरी 18 00
08 जनवरी 01 00
09 जनवरी 03 00
10 जनवरी 08 02
11 जनवरी 07 02
12 जनवरी 06 07
13 जनवरी 11 18
14 जनवरी 29 01
15 जनवरी 28 03
16 जनवरी 17 08
17 जनवरी 16 07
18 जनवरी 16 06
19 जनवरी 106 11