मंडल मुख्यालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुरूप परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली गई। सुबह साढ़े नौ बजे तक केंद्रों में प्रवेश की अनुमति रही, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते 15 से 20 मिनट तक की देरी से पहुंचे परीक्षार्थियों को आगे से समय पर आने की हिदायत के साथ केंद्र में प्रवेश दे दिया गया। परीक्षा के लिए निर्धारित समय पर सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू हो गई।
दोपहर एक बजे के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति मिली। ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने प्रश्नपत्र सामान्य होने की बात कही। अभिभावकों का कहना था कि कोविड संक्रमण के चलते प्रभावित हुई पढ़ाई का असर प्रश्नपत्र में भी देखने को मिल रहा है। विगम वर्षों की परीक्षा की तुलना में अब की बार का प्रश्नपत्र काफी सामान्य है।
केंद्रों के निरीक्षण में निकले शिक्षा अधिकारी
पहले दिन की परीक्षा में निरीक्षण के लिए लगभग सभी शिक्षा अधिकारी भ्रमण पर निकले। डीइओ आरपी पाण्डेय, डीपीसी आरके दूबे व रमसा प्रभारी पीएन सिंह के अलावा सभी बीइओ व बीआरसी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पहले दिन की परीक्षा में ग्रामीण अंचल पर अभिभावकों की भी काफी कम भीड़ देखने को मिली। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों में पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई थी।
पहले दिन की परीक्षा में निरीक्षण के लिए लगभग सभी शिक्षा अधिकारी भ्रमण पर निकले। डीइओ आरपी पाण्डेय, डीपीसी आरके दूबे व रमसा प्रभारी पीएन सिंह के अलावा सभी बीइओ व बीआरसी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पहले दिन की परीक्षा में ग्रामीण अंचल पर अभिभावकों की भी काफी कम भीड़ देखने को मिली। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों में पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई थी।
आज हाईस्कूल में हिन्दी की परीक्षा
बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार, 18 फरवरी को हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा है। हायर सेकंडरी की तरह ही हाईस्कूल के लिए भी परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक का रखा गया है। हालांकि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े 9 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। शनिवार, 19 फरवरी को हायर सेकंडरी की दूसरी परीक्षा हिन्दी विषय की होगी।
बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार, 18 फरवरी को हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा है। हायर सेकंडरी की तरह ही हाईस्कूल के लिए भी परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक का रखा गया है। हालांकि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े 9 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। शनिवार, 19 फरवरी को हायर सेकंडरी की दूसरी परीक्षा हिन्दी विषय की होगी।