कोल ट्रांसपोर्टरों ने कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर मनमानी तरीके से कोयले का परिवहन कर प्रदूषण फैला रहे थे। अभियान के तहत गुरुवार को अचानक वाहनों को चेक करने के लिए एसडीएम व आरटीओ ने ने खुटार-रजमिलान मार्ग पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसडीएम ने बताया है कि वाहनों में गति नियंत्रण के साथ उपकरण का कनेक्शन नहीं होना एवं अधिकांश वाहनों में उपकरण ही नहीं था। उक्त वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा खुटार चौकी पर खड़ा कराया गया।
इन वाहनों पर हुई कार्रवाई
यूपी 67 एटी 2473, यूपी 64 बीटी 3172, यूपी 64 एटी 4443, यूपी 63 एटी 3807, यूपी 64 टी 1621, यूपी 67 एटी 2472 वाहनों की ओर से निर्धारित नियमों को नजरअंदाज कर कोयले का परिवहन किया जा रहा था। इन वाहनों के खिलाफ प्रशासन व परिवहन सहित पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई किया है। कोल ट्रांसपोर्टरों ने कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर मनमानी तरीके से कोयले का परिवहन कर प्रदूषण फैला रहे थे।
यह कर रहे थे मनमानी
- कोल वाहनों में अधिक प्रदूषण करते पाया गया।
- बिना तिरपाल ढंके कर रहे थे कोयला परिवहन।
- तेज रफ्तार से कोयला परिवहन कर रहे थे चालक।
- वाहनों में मौके पर कोई वैध कागजात नहीं मिला है।
इन वाहनों पर हुई कार्रवाई
यूपी 67 एटी 2473, यूपी 64 बीटी 3172, यूपी 64 एटी 4443, यूपी 63 एटी 3807, यूपी 64 टी 1621, यूपी 67 एटी 2472 वाहनों की ओर से निर्धारित नियमों को नजरअंदाज कर कोयले का परिवहन किया जा रहा था। इन वाहनों के खिलाफ प्रशासन व परिवहन सहित पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई किया है। कोल ट्रांसपोर्टरों ने कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर मनमानी तरीके से कोयले का परिवहन कर प्रदूषण फैला रहे थे।
यह कर रहे थे मनमानी
- कोल वाहनों में अधिक प्रदूषण करते पाया गया।
- बिना तिरपाल ढंके कर रहे थे कोयला परिवहन।
- तेज रफ्तार से कोयला परिवहन कर रहे थे चालक।
- वाहनों में मौके पर कोई वैध कागजात नहीं मिला है।