script

32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, जागरुकता रथ को कलेक्टर व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

locationसिंगरौलीPublished: Jan 20, 2021 09:13:10 pm

Submitted by:

Amit Pandey

गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को चौक-चौराहों पर किया जागरूक….

Singrauli collector and SP flag off the chariot

Singrauli collector and SP flag off the chariot

सिंगरौली. जिले में 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हुआ। कलेक्टर राजीव रंजन मीना व एसपी बीरेन्द्र सिंह ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। एक सप्ताह तक जागरुकता रथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में वाहन चालकों को जागरूक करेगी। लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देने पुलिस यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया है। कलेक्टर व एसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचने के लिए लोगों को हेलमेट लगाना चाहिए। शराब पीकर वाहन न चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चलना चाहिए। इन सब बातों को गौर करना होगा। तब सड़क दुर्घटना से बची जा सकती है। बीते वर्ष एक साल में 150 लोगों ने सड़क दुर्घटना में जान गवांई है। इन आंकड़ों में हमें निरंतर कमी लाना है। यह बातें एसपी बीरेन्द्र सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जानकारी देते हुए कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होना होगा। सड़क हादसे में से बचने के लिए हमें सतर्क होना होगा। यातायात पुलिस पूरे एक सप्ताह तक यातायात के नियमों की जानकारी वाहनों को देगी। इस मौके पर यातायात प्रभारी दीपेन्द्र सिंह, एएसआई केएल, अशोक सिंह, प्रधान आरक्षक विजय अग्रिहोत्रि, आरक्षक विनय सिंह, आरक्षक उमेश सहित स्टाफ के अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे।

चौक-चौराहों में चला अभियान
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में जागरूक करने यातायात पुलिस वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दे रही है। वाहनों को रोककर वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है कि वे यातायात के नियमों का पालन करें। शहर के माजन चौक, उत्कृष्ट विद्यालय तिराहा, मस्जिद चौक सहित हर चौक-चौराहों में पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर रही है। नियम के विरूद्ध वाहन चलाने वालों को समझाइश दी जा रही है कि वे नियम का पालन करते हुए वाहन चलाएं। ताकि सड़क में दुर्घटना से बचा जा सके।

इन नियमों का पालन करें
– शराब के नशे में वाहन न चलाएं
– तेज रफ्तार वाहन न चलाएं
– वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें
– वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें
– वाहनों में नंबर जरूर लिखाएं
– वाहनों में तीन सवारी न बैठें
– ट्रैफिक सिग्नल के नियमों का पालन करें
– वाहन चलाते समय कागजात जरूर रखें
– वाहन नाबालिगों के हाथ न सौपें

ट्रेंडिंग वीडियो