scriptकिसी को नहीं मिल रहा खाद्यान्न तो कोई पेंशन के लिए है परेशान | Singrauli Collector asked the officials to resolve the complaints imme | Patrika News

किसी को नहीं मिल रहा खाद्यान्न तो कोई पेंशन के लिए है परेशान

locationसिंगरौलीPublished: Jun 29, 2020 11:33:56 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

कलेक्टर को भ्रमण के दौरान मिली शिकायत ….

Singrauli Collector asked the officials to resolve the complaints immediately.

Singrauli Collector asked the officials to resolve the complaints immediately.

सिंगरौली. कोई पेंशन के लिए परेशान है तो किसी को खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। इस तरह की ढेरों शिकायतें भ्रमण के दौरान मिली हैं। लॉकडाउन के चलते शिकायतों के निराकरण और जांच में जरूर समस्या रही, लेकिन अब शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए। लंबित शिकायतों के निस्तारण में भी तेजी दिखाई जाए। लापरवाही हुई तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने विभाग प्रमुखों को यह निर्देश दिया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों के निराकरण के साथ ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ दिया जाए। योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वन किया जाए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने कहा कि ई समीक्षा पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का जबाव तत्काल अपलोड किया जाए। सभी पेंशन योजनाओं की लंबित शिकायतों का निराकरण करें। इसके अलावा उन्होंने कई और निर्देश दिया।
कलेक्टर ने दिया यह भी निर्देश
– रोजगार सेतु पोर्टल के जरिए प्रवासियों को रोजगार दिलाएं।
– गरीब कल्याण रोजगार अभियान के क्रियान्वयन में तेजी लाएं।
– वित्तीय अनिमितता मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें।
– ग्रामीण अंचल में पेयजल कनेक्शन देने की योजना पर कार्य करें।

ट्रेंडिंग वीडियो