scriptलॉक डाउन में घर बैठे मिलेगी सुविधाएं, हेल्पलाइन पर करिए कॉल | Singrauli Collector releases helpline for help during lockdown | Patrika News

लॉक डाउन में घर बैठे मिलेगी सुविधाएं, हेल्पलाइन पर करिए कॉल

locationसिंगरौलीPublished: Mar 29, 2020 10:30:24 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

जिला प्रशासन ने जारी किया विभिन्न सुविधाओं से संबंधित हेल्पलाइन….

Four Lane road will soon be built from Bargawan to Chhattisgarh border in Singrauli

Four Lane road will soon be built from Bargawan to Chhattisgarh border in Singrauli

सिंगरौली. लॉक डाउन के दौरान लोगों को हर सुविधा घर में देने की योजना है। समस्याओं का समाधान भी घर बैठे किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। कलेक्टर केवीएस चौधरी के मुताबिक आवश्यकता पर संबंधित जन उपलब्ध कराए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि यदि कोई कहीं रास्ते में हैं या भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो मोबाइल नंबर 9754933570 पर फोन कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति तैयार खाद्य सामग्री या सूखा राशन देकर सहयोग करना चाहता है तो वह जिले में स्थित रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. डीके को उनके मोबाइल नंबर 9754933570 पर संपर्क कर सकता है।
लॉक डाउन की वजह से राशन सामग्री समाप्त हो गई है, इस स्थिति के लिए जिला प्रशासन की तरफ से नगर निगम क्षेत्र में निकटवर्ती दुकानों से डोर स्टेप डिलेवरी की सुविधा प्रारंभ की गई है। अधिकारियों के मुताबिक दुकानदारो की ओर से घर तक सामान पहुंचाने में समस्या हो रही है तो इसके लिए खाद्य अधिकारी साबिर को उनके मोबाइल नंबर 9981380834 पर संपर्क कर सकते हैं।
किसी घर में बाहर से आया शख्स तो दें जानकारी
कलेक्टर की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक किसी के घर में या पड़ोस में किसी व्यक्ति ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र की यात्रा की और वह 15 मार्च के बाद घर लौटा है। इसके अलावा किसी को बुखार, सर्दी, खांसी व सांस संबंधी समस्या है तो जिले के कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 7587981392 या 7587981396 पर सूचना दी जाए। इन नंबरों पर लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन की भी सूचना दी जा सकती है।
आर्थिक मदद के लिए आएं आगे
जिला प्रशासन ने लोगों से आर्थिक मदद के लिए भी आगे आने की अपील की है। लोग स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा विंध्यनगर के खाता क्रमांक 33422073464 के माध्यम से सहयोग कर सकते हैं। यह खाता क्रमांक इंडियन रेडक्रास सोसायटी का है।
पुलिस से भी ले सकते हैं मदद
पुलिस विभाग से सबंधित समस्या के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। मदद के लिए कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9425840514 व 7049134457 पर संपर्क किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति जो मध्यप्रदेश का निवासी है और अन्य राज्य में फंसा है तो वह राज्य कंट्रोल रूम भोपाल के फोन नंबर 07552411180 पर संपर्क कर सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो