script

सार्थक मोबाइल एप से होगी कोरोना के संदिग्ध मरीजों की निगरानी

locationसिंगरौलीPublished: Mar 30, 2020 11:21:47 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

कलेक्टर के निर्देश पर तैयार किया गया मरीजों का यूजर आईडी….

Singrauli collector to monitor corona suspected patients with mobile apps

Singrauli collector to monitor corona suspected patients with mobile apps

सिंगरौली. जिले में बाहर से आए चिन्हित कोरोना के संभावित मरीजों की ओर से अब निर्देशों को नजर अंदाज करना भारी पड़ेगा। क्योंकि अब अधिकारियों की उन पर सख्त नजर रहेगी। जिला प्रशासन ने सार्थक मोबाइल एप से निगरानी रखने की योजना बनाई है।
राज्य शासन की मंसा के अनुरूप कलेक्टर केवीएस चौधरी ने न केवल संभावित मरीजों की यूजर आइडी तैयार कराने का आदेश दिया है। बल्कि नियमित मॉनिटरिंग करने को भी कहा है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व में बाहर से आने वाले लोगों के हथेली के पीछे एच निशान लगाकर उन्हें कोरेंटाइन यानी घरों में रहने को कहा है।
मरीजों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद कई लोगों के बाहर निकलने की सूचना मिली है। फिलहाल अब मैप आईटी के जरिए एप को विकसित करने के बाद होम क्योरेंटाइन व्यक्ति की यूजर आईडी बनाई जा रही है। आइडी बनने कके बाद एप के माध्यम से व्यक्ति की जियो मैपिंग होगी और उसकी गतिविधियां भी चिन्हित की जा सकेंगी। इससे प्रभावित व्यक्तियों की हेल्थ रिपोर्टिंग भी सार्थक एप से करना संभव हो सकेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो