scriptSingrauli is top in state in benefits of CM housing land rights scheme | आवास भू-अधिकार योजना का लाभ देने में सिंगरौली प्रदेश में सबसे आगे | Patrika News

आवास भू-अधिकार योजना का लाभ देने में सिंगरौली प्रदेश में सबसे आगे

locationसिंगरौलीPublished: Sep 10, 2023 12:53:40 am

Submitted by:

Ajeet shukla

दूसरे स्थान पर सीधी और तीसरे स्थान पर रीवा जिला, अंतिम निराकरण के आवेदन में रीवा अव्वल
सिंगरौली में 31773 लोगों को मिला भूमि अधिकार का पट्टा, सीधी में 16091 व रीवा में 12173 को मिला भूमि अधिकार ....

Singrauli is top in state in benefits of CM housing land rights scheme.
Singrauli is top in state in benefits of CM housing land rights scheme.
सिंगरौली. जरूरतमंदों को आवास के लिए भूमि मुहैया कराने में सिंगरौली जिला प्रदेश में सबसे आगे है। अब तक सबसे अधिक जमीन का पट्टा सिंगरौली में आवंटित किया गया है। बात मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना की कर रहे हैं। संभाग का सीधी जिला दूसरे और संभाग मुख्यालय रीवा तीसरे स्थान पर हैं। जबकि, सतना का स्थान सातवां है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.