scriptपड़ताल हो तो अभी और मिलेगा गोलमाल, गोरबी-महदेइयां रेलवे साइडिंग में अवैध कोयला भंडारण का मामला | Singrauli Mineral has raided | Patrika News
सिंगरौली

पड़ताल हो तो अभी और मिलेगा गोलमाल, गोरबी-महदेइयां रेलवे साइडिंग में अवैध कोयला भंडारण का मामला

जिम्मेदार अधिकारी गौर फरमाने की नहीं समझ रहे जरूरत…

सिंगरौलीMar 18, 2020 / 08:59 pm

Amit Pandey

Singrauli Mineral has raided

Singrauli Mineral has raided

सिंगरौली. गोरबी-महदेइयां रेलवे साइडिंग में अवैध कोयला भंडारण के मामले में बारीकी से पड़ताल हो तो अभी और गोलमाल किए जाने का पर्दाफाश हो सकता है। अवैध कोल भंडारण के मामले में राजस्व व खनिज अमला मुआयना करते हुए छापेमारी किया तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। कई कंपनियों की ओर से बिना अनुमति अवैध कोयले का भंडारण किया जा रहा था। इससे न केवल स्थानीय लोग प्रदूषण का दंश झेल रहे थे बल्कि कई लोग प्रदूषित आबोहवा से गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। नींद से जागा महकमा ने बीते दिन मंगलवार को राजस्व व खनिज की टीम रेलवे साइडिंग पर अचानक पहुंची। जहां कोल कंपनियों में हडक़ंप मच गया।
अवैध रूप से डंप किए जा रहे कोयले का विभागीय टीम ने दस्तावेज मांगा तो कोई वैध दस्तावजे नहीं मिला। इसके बाद मुआयना करने पहुंची टीम ने जब्ती बनाकर खानापूर्ति कर लिया है। जबकि हकीकत देखा जाए तो इस मामले में बारीकी से पड़ताल करने की जरूरत है क्योंकि अवैध तरीके से डंप हो रहे कोयले को वाराणसी व अन्य स्थानों पर बिक्री के लिए भेजे जाने की खबर है। इसके बावजूद राजस्व व खनिज विभाग की ओर से इस पूरे मामले को रफादफा करने की मंशा है। यही कारण है कि अधिकारी अभी यह कहने को तैयार नहीं हैं कि गोरबी-महदेइया रेलवे साइडिंग में कितने मात्रा में कोयला डंप किया गया है।

नियमों को ताक पर रखकर कर रहे थे भंडारित
उक्त कंपनियों की ओर से नियमों को ताक पर रखकर कोयले का भंडारण किया जा रहा था। नौढि़या महदेइया रेलवे साइडिंग के आसपास के रहवासियों ने कई बार इस मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से किया था लेकिन अधिकारी कार्रवाई की जहमत नहीं उठा रहे थे। स्थिति यह हो गई कि कोयला भंडारित होने पर उड़ते धूल से स्थानीय लोग परेशानियां झेल रहे थे। यह बात और है कि कोयला भंडारण के मामले में उक्त कंपनियों को स्थानीय पुलिस का सहयोग मिला था। यही कारण है कि इस समस्या को लेकर जिम्मेदार अधिकारी गौर नहीं फरमा रहे थे। आखिरकार खनिज व राजस्व अमला बीते मंगलवार को छापेमारी के लिए पहुंचा। जहां कोयला भंडारण का कोई वैध कागजात कंपनियों की ओर से नहीं दिया गया है।

कपंनियों को जारी हुआ नोटिस
कोयला भंडारण का जब्ती बनाकर खनिज विभाग ने एमपी पॉवर, मैसर्स एमबी पॉवर, मैसर्स डीबी पॉवर व मैसर्स झाबुआ पॉवर को नोटिस जारी किया गया है। उक्त कंपनियों को नोटिस जारी करने के बाद अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए सख्त निर्देश दिया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई खनिज व राजस्व विभाग की टीम करेगी। बताया गया है कि रेलवे साइडिंग महदेइया में कोयला भंडारण भारी मात्रा में किया गया है। छापेमारी के लिए पहुंची टीम ने भंडारित कोयले का जब्ती बनाकर खुर्द-बुर्द नहीं करने के लिए सुपुर्द कर प्रकरण तैयार कर लिया गया है। इस मामले में राजस्व व खनिज विभाग की ओर से बारीकी से पूछताछ किया जा रहा है। इससे संभावना जताई जा रही है कि भंडारित कोयले का गोलमाल किए जाने के मामले में अभी और तथ्य खुलकर सामने आ सकते हैं।

Hindi News / Singrauli / पड़ताल हो तो अभी और मिलेगा गोलमाल, गोरबी-महदेइयां रेलवे साइडिंग में अवैध कोयला भंडारण का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो