11 जून से शुरू होगी प्रक्रिया
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक निर्वाचन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू कर दी जाएगी। 18 जून नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख होगी। 20 जून को पत्रों की जांच होगी। 22 जून तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक चिह्न 22 जून को ही जारी होगा। मतदान प्रथम चरण में 6 जुलाई को होना निश्चित हुआ है। मतगणना व परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक निर्वाचन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू कर दी जाएगी। 18 जून नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख होगी। 20 जून को पत्रों की जांच होगी। 22 जून तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक चिह्न 22 जून को ही जारी होगा। मतदान प्रथम चरण में 6 जुलाई को होना निश्चित हुआ है। मतगणना व परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी।
यह है आरक्षण की स्थिति
- अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 2, 7 व 21, को आरक्षित किया गया है।
- अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 28, 33 व 37 आरक्षित है।
- अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक 6 व 10 को आरक्षित हुआ है।
- अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 1 व 12 को आरक्षित किया गया है।
- पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 4, 19, 35, 42, 45 व 43 को आरक्षित किया गया है।
- पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 3, 23, 39, 14, 26 व 30 आरक्षित महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
- इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 22, 29, 17, 20, 24, 31, 34, 9, 18, 36 व 38 को अनारक्षित रखा गया है।
- अनारक्षित वार्ड में से वार्ड क्रमांक 5, 11, 13, 16, 15, 32, 27, 8, 25, 40, 44 व 41 को सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
- अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 2, 7 व 21, को आरक्षित किया गया है।
- अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 28, 33 व 37 आरक्षित है।
- अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक 6 व 10 को आरक्षित हुआ है।
- अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 1 व 12 को आरक्षित किया गया है।
- पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 4, 19, 35, 42, 45 व 43 को आरक्षित किया गया है।
- पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 3, 23, 39, 14, 26 व 30 आरक्षित महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
- इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 22, 29, 17, 20, 24, 31, 34, 9, 18, 36 व 38 को अनारक्षित रखा गया है।
- अनारक्षित वार्ड में से वार्ड क्रमांक 5, 11, 13, 16, 15, 32, 27, 8, 25, 40, 44 व 41 को सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
फैक्ट फाइल
नगर निगम में कुल 45 वार्ड
मतदान केंद्रों की संख्या 240
कुल मतदाता 204445
पुरूष मतदाता 110162
महिला मतदाता 94266
अन्य मतदाता 17
नगर निगम में कुल 45 वार्ड
मतदान केंद्रों की संख्या 240
कुल मतदाता 204445
पुरूष मतदाता 110162
महिला मतदाता 94266
अन्य मतदाता 17