शहर की सफाई में जुटी 10 टीम, 10 दल रहवासियों को कर रहे जागरूक
कोरोना के मद्देनजर नगर निगम की ओर से शुरू किया गया अभियान....

सिंगरौली. कोरोना के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर नगर निगम की ओर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर व निगम प्रशासक केवीएस चौधरी के निर्देश के बाद निगमायुक्त शिवेंद्र सिंह ने शहर की सफाई और आमजन को जागरूक करने के लिए अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया है। निगमायुक्त की आदेश के बाद निगम अधिकारियों ने शहर की विशेष सफाई और कीटनाशक का छिडक़ाव करने के लिए 10 टीमों को लगाया है।
इसी प्रकार 10 दल लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जागरूक करने में लगाए गए हैं। दोनों की तरह की प्रत्येक टीम में चार से पांच सदस्य शामिल हैं। निगमायुक्त शिवेंद्र सिंह ने अमले को निर्देशित किया है कि पूर्व में शहर की साफ-सफाई का कार्य कर रहे कर्मियों के अतिरिक्त 10 टीम को और लगाया जाए। यह टीम विशेषतौर पर कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वच्छता व कीटनाशक के छिडक़ाव संबंधित कार्य करेगी।
रहवासियों से हस्ताक्षर लेने का निर्देश
प्रशासक की मंसा के अनुरूप निगमायुक्त ने शहर में शुरू की गई स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही स्वच्छता और जागरूकता कार्य में लगे अमले को उचित दिशा-निर्देश दिया। कर्मियों को उनकी ओर से यह निर्देश दिया गया है कि वह जिन मोहल्लों में कीटनाशक का छिडक़ाव करें, वहां के नागरिकों का हस्ताक्षर भी लें। ताकि यह पुष्ट हो सके कि मोहल्लों में कीटनाशक का छिडक़ाव किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Singrauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज