scriptएनसीएल में 6 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ 104 मिलियन टन कोयले का किया उत्पादन | Singrauli NCL produces 104 million tons of coal, up 6 percent | Patrika News

एनसीएल में 6 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ 104 मिलियन टन कोयले का किया उत्पादन

locationसिंगरौलीPublished: Mar 02, 2021 11:19:05 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

लक्ष्य के बिल्कुल करीब ……

Coal Dispatch at NCL in Singrauli reaches 99 million tonnes

Coal Dispatch at NCL in Singrauli reaches 99 million tonnes

सिंगरौली. वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले एनसीएल कोयला उत्पादन का निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लेगा। अप्रैल 2020 से लेकर फरवरी 2021 के अंत तक कोयला उत्पादन की स्थिति कुछ ऐसा ही बयां कर रही है। कंपनी ने फरवरी महीने के अंतिम दिन तक 103.94 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है।
यह उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि में किए गए उत्पादन से करीब 6.01 प्रतिशत अधिक है। साथ ही 28 फरवरी तक निर्धारित लक्ष्य की तुलना में करीब 101 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोयला उत्पादन की तरह कोयला प्रेषण में भी बढ़ोत्तरी की है।
चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में बिजली घरों सहित अन्य सभी कोयला ग्राहकों को कुल 98.29 मिलियन टन कोयले का प्रेषण डिस्पैच किया है। कोयला उत्पादन व प्रेषण की तरह फरवरी माह तक अधिभार हटाव में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.46 प्रतिशत वृद्धि के साथ 348.63 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है।
113.25 मिलियन टन का लक्ष्य
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष में एनसीएल को 113.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी के कोयला उत्पादन व प्रेषण के आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी अपने वार्षिक लक्ष्यों को समय रहते हासिल कर लेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो