ओपीडी में मरीजों परामर्श के साथ आवश्यकता अनुसान उनका आपरेशन भी किया जा रहा है। लोक सेवा प्रबंधक रमेश कुमार पटेल के मुताबिक 19 व 20 मार्च को साढ़े 500 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। एक्सप्रेस की ओर से जारी शेड्यूल के पहले दिन 19 मार्च को 278 मरीजों ने पंजीयन कराते हुए चिकित्सकों का परामर्श लिया। यह सभी मरीज इएनटी यानी नाक, कान व गला के रहे।
इनमें 94 मरीज सुनने में अक्षम रहे। 58 को उपकरण उपलब्ध कराया गया। जबकि 32 मरीजों को आपरेशन के लिए भर्ती होने की सलाह दी गई। इसके अलावा 206 मरीजों ने बीपी व शुगर की जांच कराई। इसी प्रकार 20 मार्च को 271 मरीजों ने पंजीयन कराया। इनमें से 84 मरीज सुनने में अक्षम रहे। 76 को उपकरण दिया गया और 9 मरीजों को भर्ती कराया गया। इसके अलावा 159 मरीजों ने बीपी व शुगर की जांच कराई।
दो दिन का मौका और
इएनटी के मरीजों को इलाज की सुविधा लेने के लिए अब केवल दो दिन का समय शेष है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने अपील की है कि 21 व 22 मार्च को अधिक से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचकर इलाज के लिए की गई व्यवस्था का लाभ लें। बताया कि इसके बाद इएनटी के मरीजों को ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी।
इएनटी के मरीजों को इलाज की सुविधा लेने के लिए अब केवल दो दिन का समय शेष है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने अपील की है कि 21 व 22 मार्च को अधिक से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचकर इलाज के लिए की गई व्यवस्था का लाभ लें। बताया कि इसके बाद इएनटी के मरीजों को ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी।