लाइफ लाइन एक्सप्रेस में इलाज कराने लगातार बढ़ रहे मरीज
सिंगरौलीPublished: Mar 21, 2022 11:32:56 pm
आपरेशन भी जारी .....


Singrauli: Patients are increasing for treatment in Life Line Express
सिंगरौली. लाइफ लाइन एक्सप्रेस में इलाज को लेकर मरीजों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। आंख के बाद शुरू हुई नाक, कान व गला के मरीजों ओपीडी में जुट रही भीड़ कुछ ऐसा ही बयां कर रही है। होली के एक दिन के अवकाश के बाद दूसरे ही दिन ओपीडी शुरू हो गई और मरीजों की भारी संख्या ओपीडी में चिकित्सकों का परामर्श लेने पहुंची।