scriptचोरी के केबल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे दी दबिश | Singrauli police apprehended three accused of theft | Patrika News

चोरी के केबल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे दी दबिश

locationसिंगरौलीPublished: Aug 13, 2019 02:04:58 pm

Submitted by:

Amit Pandey

मोरवा पुलिस की कार्रवाई……

Singrauli police apprehended three accused of theft

Singrauli police apprehended three accused of theft

सिंगरौली. चोरी गए लाखों रुपए के केबल सहित तीन आरोपियों को मोरवा पुलिस ने पकड़ा है। वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया है कि बीते शनिवार एनसीएल के सुरक्षा अधिकारी मुकुल सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि एक दिन पहले शुक्रवार की देर रात दुद्धीचुआ खदान के वेस्ट सेक्शन से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमती 6 0 मीटर केबल अज्ञात बदमाश काटकर चोरी कर ले गए।
मोरवा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दिया। रविवार की देर शाम मोरवा टीआई नागेन्द्र सिंह को मुखबिरों ने सूचना दिया कि दुद्धीचुआ खदान के समीप झाडिय़ों में केबल ले जाने के लिए कुछ बदमाश बैठे हैं। जहां मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी रामकरण सिंह पिता हरदयाल सिंह खैरवार निवासी सुहिरा थाना माड़ा, छोटेलाल खैरवार पिता बहादुर सिंह खैरवार निवासी पोंड़ी पाठ थाना लंघाडोल व लखपति सिंह पिता जोखन सिंह खैरवार निवासी जामगढ़ी थाना सरई को चोरी के केबल के साथ पुलिस ने दबोच लिया।
वहीं इस मामले में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो