scriptगांजा बिक्री करते महिला तस्कर को दबोचा, जानिए पुलिस ने कैसे दी दबिश | Singrauli police caught a woman selling ganja | Patrika News

गांजा बिक्री करते महिला तस्कर को दबोचा, जानिए पुलिस ने कैसे दी दबिश

locationसिंगरौलीPublished: Jun 11, 2019 09:16:22 pm

Submitted by:

Amit Pandey

कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई…..

Singrauli police caught a woman selling ganja

Singrauli police caught a woman selling ganja

सिंगरौली. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने कचनी गांव से पुडिय़ा बना कर गांजा की बिक्री कर रही महिला गांजा तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। कोतवाली पुलिस ने पिछले चार दिन में लगातार कार्रवई करते हुए चार गांजा तस्करों को जेल भेजा है।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर महिला तस्कर बसंती गोसाई पति राम सेवक गोसाई निवासी कचनी अपने घर के सामने बैठ कर पुडिय़ा बना कर गांजा बिक्री करते कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। महिला की तलाशी लेने पर उसके पास 375 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बताया गया कि महिला लंबे समय से घर के सामने बैठ कर छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर गांजा बिक्री के कारोबार में लिप्त थी।
महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर कोतवाल मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम में एसआई अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अरविंद द्विवेदी, संतोष सिंह, डीएन सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार, प्रवीण सिंह, संजीत कुमार, महेश पटेल व महिला आरक्षक श्यामवती सिंह शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो