सिंगरौली

हेरोइन की बिक्री करते तस्कर धराए, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा

विंध्यनगर पुलिस की कार्रवाई…..

सिंगरौलीSep 03, 2019 / 01:24 pm

Amit Pandey

Singrauli police caught Aroopis while selling heroin.

सिंगरौली. हेरोइन की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को विंध्यनगर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से दो लाख रुपए कीमत की हेरोइन सहित प्रयोग में लाई बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सादे लिबास में तस्करों के ठिकाने पर दबिश दिया। जहां से ८.१० ग्राम हेरोइन की पुडिय़ा पुलिस ने जब्त करते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी चन्द्र प्रकाश उर्फ राकेश साहू निवासी बलियरी, पंकज सोनी उर्फ मिन्टू निवासी नवजीवन बिहार, अमित साकेत निवासी गहिलगढ़ यूपी सोनभद्र से हेरोइन की खेप लाकर चंदावल व आसपास के इलाकों में बिक्री करते थे। मुखबिरों ने इसकी सूचना विंध्यनगर टीआई मनीष त्रिपाठी को दिया। जहां मौके पर टीम को सादे लिवास में रवाना कर दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से हेरोइन व बाइक कीमती ढाई लाख रुपए का पुलिस ने जब्त कर लिया है।
चंदावल में पुलिस की घेराबंदी
आरोपी चंद्रप्रकाश हेरोइन की खेप यूपी सोनभद्र के डाला, अनपरा से लाता था। पंकज सोनी व अमित साकेत को ऐश डैम चंदावल के पास मुआवजा वाले खाली मकान में रहकर बिक्री करते थे। सादी वर्दी में पहुंचकर विंध्यनगर पुलिस ने घेराबंदी कर लिया। पुलिस की नजरों से ओझल होने के लिए आरोपी भागने की फिराक में थे। तब तक पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।
ऐसे करते थे तस्करी
मुख्य तस्कर चंद्र प्रकाश उर्फ राकेश शाह हेरोइन बाहर से लाकर देता था। पंकज सोनी व अमित साकेत छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर बिक्री करते थे। 8 .1० ग्राम हेरोइन में करीब एक हजार से अधिक छोटी पुडिय़ा बनाई जाती थी। ग्राहक के मुताबिक दाम लगा कर बेचते थे। गिरफ्तार आरोपी अमित शाह के खिलाफ चोरी, मारपीट के कई अपराध शहर के थानों में दर्ज हैं।
कार्रवाई में ये रही टीम
एसपी अभिजीत रंजन व एएसपी प्रदीप शेंडे के निर्देश पर सीएसीपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में विंध्यनगर टीआई की गठित टीम में शामिल एसआई राममिलन तिवारी, प्रधान आरक्षक अरविंद चतुर्वेदी, संतोष सिंह, पंकज सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार, अभिमन्यु उपाध्याय, अमजद खान, आनंद पटेल, किशन शाक्य शामिल रहे।

Home / Singrauli / हेरोइन की बिक्री करते तस्कर धराए, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.