scriptडीजल चोरी की योजना बनाते दबोचे गए चार आरोपी, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा | Singrauli police caught four accused planning a robbery | Patrika News

डीजल चोरी की योजना बनाते दबोचे गए चार आरोपी, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा

locationसिंगरौलीPublished: Aug 07, 2019 01:34:19 pm

Submitted by:

Amit Pandey

मोरवा पुलिस ने देर रात की कार्रवाई…..

Singrauli police caught four accused planning a robbery

Singrauli police caught four accused planning a robbery

सिंगरौली. वाहनों से डीजल व बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को मोरवा पुलिस ने रविवार की देर रात दबोचा है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि खनहना से कसर तक रात में खड़े भारी वाहनों से डीजल व बैटरी की चोरी लंबे समय से कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात मोरवा पुलिस को सूचना मिला की कुछ संदिग्ध डीजल के बड़े-बड़े डिब्बों व अन्य सामान सहित जगमोरवा निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास छुपकर बैठे हैं।
जिसके बाद टीआई नागेंद्र प्रताप सिंह ने टीम गठित कर रवाना कर दिया। मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपी अजय कुमार साकेत पिता रामजनम साकेत निवासी कलडुमरी टोला अनपरा, राकेश साकेत पिता बडक़ू साकेत निवासी चतरी थाना मोरवा, सोनू साकेत पिता बुधन साकेत निवासी कसर थाना बरगवां व संजय कुमार साकेत पिता कुंजलाल साकेत निवासी कलडुमरी टोला अनपरा को वाहनों से डीजल चोरी की योजना बनाते धर दबोचा।
कार सहित अन्य हथियार जब्त
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार पाहिया वाहन क्रमांक यूपी 6 4 एच 6 151 समेत लोहे का पलास, हेक्साब्लैड, 35 लीटर डीजल के डब्बे, लोहे का हथौड़ा, डीजल निकालने वाला पाइप सहित अन्य हथियार बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 401 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर मोरवा एसडीओपी के मार्गदर्शन में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक अजय पांडेय, अशोक सिंह, राजवर्धन सिंह, आरक्षक सुबोध तोमर, राजा ठाकुर, राम नरेश प्रजापति, जानकी तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो