सिंगरौली

युवक के साथ 18 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस सुस्त, जानिए क्या बनी वजह

बरगवां थाना क्षेत्र का मामला…..

सिंगरौलीSep 22, 2019 / 02:32 pm

Amit Pandey

Singrauli police languishes in fraud case

सिंगरौली. बरगवां थाना क्षेत्र में 18 लाख रुपए का धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत बरगवां थाने में दर्ज कराई गई है, लेकिन धोखाधड़ी के मामले में पुलिस सुस्त पड़ गई है। जानकारी के मुताबिक पचौर निवासी फरियादी प्रेम सागर गुप्ता व तीन अन्य लोगों के साथ पचौर निवासी मुनेन्द्र दुबे व देवसर निवासी दिवाकर प्रसाद दुबे ने जमीन खरीदी के मामले में 18 लाख रुपए का धोखाधड़ी किया है। मामले की जानकारी होने पर धोखाधड़ी के जाल में फसे लोगों ने मामले की शिकायत बरगवां थाने में दर्ज कराया। बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर सुस्त पड़ गई है। जिससे इगी करने वाले बेखौफ हो गए हैं।
यह है मामला
प्रेम सागर गुप्ता व मुनेन्द्र, दीवाकर सहित दो अन्य ने मिलकर 21 एकड़ जमीन की बिक्री कराया था। झलरी निवासी विश्वनाथ साहू ने 21 एकड़ जमीन को एक करोड़ 5 लाख रूपए में खरीदा। बिक्री कराने वालों को 18 लाख 68 हजार रुपए बचत हुआ। जिसे मुनेन्द्र व दिवाकर ने बचत का पैसा प्रेम सागर गुप्ता व तीन अन्य लोगों को नहीं दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत बरगवां थाने में दर्ज कराई गई है। धोखधड़ी के मामले में अभी तक में पुलिस की कार्रवाई शून्य है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.