जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी चितरंगी डीएन राज ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपी की तलाश के लिए तत्काल पुलिस टीम गइित कर रवाना कर दिया गया था। आरोपी का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीम कई स्थानों पर दबिश दे रही थी। लेकिन उसका पता नहीं चला।
इसके बाद चार अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई जो सर्चिंग के दौरान दो दल रिश्तेदारी में एवं दो दल जंगल में घेराबंदी कर दिया। इसके बाद आरोपी जगदीश बैगा को घर के पास कुआं पर उसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। आरोपी से कई बिंदुओं पर पुलिस ने पूछताछ किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का जुर्म कबूल किया।
यह है मामला
पुलिस ने बताया कि रामबरन बैगा पिता बीरनाथ बैगा उम्र 65 वर्ष निवासी बदर खोर टोला अमरापान अपने भाई के बेटी के घर गया था। दोनों के घर के बीच की दूरी का फासला करीब एक किमी है। बीते बुधवार की देर रात मृतक रामबरन व आरोपी समधी जगदीश बैगा साथ में बैठ कर शराब पिए। देर रात आरोपी अपनी पत्नी से विवाद करते हुए मारपीट करने लगा। चीख पुकार सुनकर रामबरन बैगा बीच बचाव करने पहुंचा तो शराब के नशे में धुत समधी ने कुल्हाड़ी से हमला कर रामबरन बैगा की हत्या कर दिया।
पुलिस ने बताया कि रामबरन बैगा पिता बीरनाथ बैगा उम्र 65 वर्ष निवासी बदर खोर टोला अमरापान अपने भाई के बेटी के घर गया था। दोनों के घर के बीच की दूरी का फासला करीब एक किमी है। बीते बुधवार की देर रात मृतक रामबरन व आरोपी समधी जगदीश बैगा साथ में बैठ कर शराब पिए। देर रात आरोपी अपनी पत्नी से विवाद करते हुए मारपीट करने लगा। चीख पुकार सुनकर रामबरन बैगा बीच बचाव करने पहुंचा तो शराब के नशे में धुत समधी ने कुल्हाड़ी से हमला कर रामबरन बैगा की हत्या कर दिया।