script

बांग्लादेश दौरे पर भारतीय महिला टीम, इंडिया-ए महिला टीम में नुजहत परवीन का चयन

locationसिंगरौलीPublished: Sep 12, 2019 02:20:27 pm

Submitted by:

Amit Pandey

सिंगरौली के खिलाडिय़ों में उत्साह…..

Singrauli's Nuzhat Parveen selected in India-A women's team

Singrauli’s Nuzhat Parveen selected in India-A women’s team,Singrauli’s Nuzhat Parveen selected in India-A women’s team,Singrauli’s Nuzhat Parveen selected in India-A women’s team

सिंगरौली. जिले की लाडली व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी नुजहत परवीन खुशबू का इंडिया-ए महिला टीम में चयन हुआ है। जहां 4 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ नुजहत परवीन चौके-छक्के की बरसात कर सकती हैं। फिलहाल नुजहत परवीन का चयन विकेट कीपर के रूप में चयन हुआ है। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होने वाले वन डे एवं टी-2० क्रिकेट मैच में नुजहत को खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद यही टीम एशिया कप भी खेलेगी। इसके मद्देनजर नुजहत एशिया कप क्रिकेट मैच में भी अपना हुनर दिखाएंगी।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने इंडिया-ए महिला टीम के 14 सदस्यीय खिलाडिय़ों की घोषणा की गई है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी व ऊर्जाधानी सिंगरौली की लाडली बेटी नुजहत परवीन को महिला इंडिया-ए टीम में जगह मिली है। सिंगरौली डीसीए सचिव विजयानंद जायसवाल ने बताया कि इंडिया-ए महिला टीम में नुजहत परवीन को शामिल करने की उन्हें जानकारी दी गई है।बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया-ए महिला का पहला वन-डे मुकाबला 4 अक्टूबर को, दूसरा 6 व तीसरा 8 अक्टूबर को खेला जाएगा।
वहीं टी-2० का पहला मैच 11 अक्टूबर, दूसरा 12 व तीसरा 14 अक्टूबर को होगा। सभी मैच बांग्लादेश में होगा। नुजहत परवीन के इस चयन पर डीसीए के अध्यक्ष कांतदेव सिंह, चेयरमैन आरके सिंह, राजमोहन श्रीवास्तव, सचिव विजयानंद जायसवाल, संतोष जायसवाल, पुरूषोत्तम सिंह, डॉ. राजेश सेठ, सुखविंदर सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, दीपेंदर सिंह व अन्य डीसीए के खिलाड़ी व पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है।

ट्रेंडिंग वीडियो