scriptबाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 33 बाइक के साथ 4 मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा | Singrauli SP revealed | Patrika News

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 33 बाइक के साथ 4 मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा

locationसिंगरौलीPublished: Jan 25, 2020 03:58:41 pm

Submitted by:

Amit Pandey

मोरवा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा…

Singrauli SP revealed

Singrauli SP revealed

सिंगरौली. मोरवा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करीब तीन दर्जन चोरी बाइक जब्त किया है। वहीं चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मोरवा, बरगवां, माड़ा, शक्तिनगर, अनपरा, बीना, जयंत आदि जगहों से यह चोर शातिराना तरीके से खड़ी बाइक को चोरी कर लेते थे। फिर कुछ दिनों बाद उसका नंबर प्लेट बदलकर व नकली कागजात बनाकर वह बाइक सस्ते दामों में बिक्री करने की योजना बनाते थे।
उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को चोरी गई मोटरसाइकिल की पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना मोरवा टीआई नागेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम को भेजकर बडग़ड़ निवासी दासाराम सिंह गोड़ व रमाशंकर सिंह गोड़ के आवास में छापेमारी कर 11 मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ के दौरान उन्होंने बाइक चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर टीम बनाकर बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए सिंगरौली एवं सोनभद्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर गिरोह के सदस्यों से चोरी की 33 मोटर साइकिल बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई गई है।
चार गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
पुलिस की ओर से बताया गया कि इस वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य दासाराम सिंह गोंड़ पिता लक्षीमन सिंह गोड़ निवासी बडग़ड, रमाशंकर सिंह पिता रामखेलावन सिंह, रामलल्लू सिंह गोड़ पिता मटुकधारी सिंह गोड निवासी जमतिहवा, सिपाही लाल सिंह गोड़ पिता रामाधार सिंह निवासी बडग़ड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस गिरोह के दो सदस्य धनी सिंह गोड़ पिता बाबा उर्फ ताखी सिंह निवासी बडग़ड़ एवं सेवालाल कोल पिता गोलहई कोल निवासी कतरिहार फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुआल में छुपा दिया था बाइक
पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने मोटरसाइकिल को गड्ढा कर जमीन में गाड़ दिया गया था। जिसके बाद ऊपर से लकड़ी व मिट्टी का लेप करके उसे भर दिया था हालांकि मामले के खुलासे में लगी पुलिस ने भनक लगते ही मिट्टी से सनी मोटरसाइकिल को गड्ढे से भी निकाल लिया। इसके अलावा कुछ बाइक अरहर के खेत व अन्य को पुआल से ढककर छुपा दिया गया था। जिसे भी पुलिस ने ढूंढ निकाला।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
क्षेत्र के इस बड़े बाइक चोर रैकेट का भंडाफोड़ करने में मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शीतला यादव, सरनाम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, जयराम गुप्ता, अजीत सिंह, अमर सिंह, आरक्षक नरेंद्र यादव, अरुणेंद्र पटेल, सुबोध सिंह तोमर, विजय सिंह, सुनील मिश्रा, नीरज यादव, रविदत्त पांडे, विक्रम सिंह आदि शामल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो