scriptलंबित अपराधों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, अपराध समीक्षा बैठक में जानिए एसपी ने और क्या दिए निर्देश | Singrauli SP's review of the crime | Patrika News

लंबित अपराधों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, अपराध समीक्षा बैठक में जानिए एसपी ने और क्या दिए निर्देश

locationसिंगरौलीPublished: Jun 11, 2019 02:51:33 pm

Submitted by:

Amit Pandey

पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक….

Singrauli SP's review of the crime

Singrauli SP’s review of the crime

सिंगरौली. पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में सोमवार को एसपी अभिजीत रंजन ने अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर जिले भर के थाना व चौकी प्रभारियों को कई निर्देश दिया है। एसपी ने थाना, अनुभाग स्तर पर लंबित अपराध, महिला संबंधी अपराध, एससी-एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट, हत्या, अंधी हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट व अन्य घटित अपराधों की समीक्षा किया। साथ ही लंबित मर्ग, गुम इंसान, लंबित चालान, लंबित शिकायत, वारंट तामीली का स्तर के साथ समस्त अपराध, माईनर एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का त्रिवर्षीय तुलनात्मक आंकड़ों की समीक्षा की।
लंबित प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा करते हुए प्रत्येक प्रकरणों में थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उसका निराकरण जितनी जल्द हो सके किया जाए।थाना प्रभारी इसमें लापरवाही बरतते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाईकी जाएगी। इस दौरान एएसपी सहित सभी एसडीओपी थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
महिला अपराध पर तुरंत कार्रवाई करें
एसपी ने कहा कि महिलाओं की शिकायतों पर तत्परता के साथ तुरंत कार्रवाई करें। ताकि महिलाओं के साथ कोई गंभीर घटना घटित न हो सके। शहर व ग्रामीण के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस उपस्थित रहे। साथ ही गश्त व पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें। बसों व टैक्सियों में सफर के दौरान महिलाओं को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए समय-समय पर वाहनों की चेकिंग करें। कई बार नशीले पदार्थ का सेवन कर यात्री सफर करते है। इस विशेष निगरानी रखें। साथ ही स्कूल-कॉलेज खुलने व बंद होने के दौरान चिह्नित स्थान पर पुलिस उपस्थित रहे।
यह भी दिए निर्देश:
– गुम इंशान को दस्तयाब करने के लिए विशेष अभियान चलाएं।
– अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाएं।
– सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चौक-चौराहों को चिह्नित किया जाए।
-घुमावदार मोड पर ब्लाइंड व ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर संकेतक लगाया जाए।
– थाना प्रभारी शिकायतों के निराकरण में तेजी लाएं और समय का ख्याल रखें।
– थाना प्रभारी शिकायतकर्ता व फरियादियों से मिलने का समय निर्धारित करें।
– गंभीर अपराधों की विवेचना के लिए समयावधि का विशेष पालन करें।
– कोयला, कबाड़ व डीजल चोरी पर सख्ती के साथ कार्रवाई करें।
– थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि गश्त व पेट्रोलिंग सुनिश्चित हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो