scriptअपराध समीक्षा बैठक : लंबित आपराधिक प्रकरणों का तत्काल करें निराकरण | Singrauli SP took meeting | Patrika News

अपराध समीक्षा बैठक : लंबित आपराधिक प्रकरणों का तत्काल करें निराकरण

locationसिंगरौलीPublished: Nov 18, 2019 01:19:42 pm

Submitted by:

Amit Pandey

थाना प्रभारियों को दिया निर्देश……

Singrauli SP took meeting

Singrauli SP took meeting

सिंगरौली. पुलिस अधीक्षक सभागार में एसपी अभिजीत रंजन ने अपराध समीक्षा बैठक बुलाईबैठक के दौरान एसपी ने अनुभाग व थानावार लंबित समस्त अपराध, लंबित मर्ग, लंबित चालान, लंबित गुम इंसान सहित लंबित प्रकरणों की समीक्षा, त्रिवर्षीय तुलनात्मक अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही सीएम हेल्पलाइन एवं समस्त प्रकार की लंबित सभी शिकायतों की बारीकी से समीक्षा कर शीघ्र निराकरण किए जाने के लिए थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारी को शख्त निर्देश दिए गए।
लंबित गंभीर अपराध में हत्या, हत्या का प्रयास, दहेज हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, शील भंग, तार चोरी, वाहन चोरी, बलवा, अपहरण व अन्य भादंवि से संबंधित अपराध एवं महिला तथा एससी/एसटी से संबधित घटित अपराधों की प्रकरणवार बारीकी से समीक्षा करते हुए निराकरण करने के बावत एसडीओपी व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है।
बैठक में एएसपी प्रदीप शेंडे, सीएसपी अनिल सोनकर, एसडीओपी देवसर एलडी सिंह, एसडीओपी चितरंगी शिवनंदन सिंह कुम्हरे, कोतवाल अरुण पाण्डेय, नवानगर टीआई यूपी सिंह, बरगवां टीआई मनीष त्रिपाठी, मोरवा टीआई एनपी सिंह, विंध्यनगर टीआई जबर सिंह उइके, जियावन टीआई नेहरू सिंह खंडाते, माड़ा थाना प्रभारी अभिमन्यु द्विवेदी, चितरंगी थाना प्रभारी उदय करिहार, गढ़वा टीआई डीएन राज, यातायात प्रभारी आरएन आर्मो सहित चौकी के प्रभारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो