नगर निगम के सीमा क्षेत्र बैढऩ जोन में अभी करीब आधा क्षेत्र पेयजल की सुविधा से वंचित है। एक ओर जहां माजन मोड़ से कचनी और माजन मोड़ से नवानगर का लगभग पूरा क्षेत्र पाइपलाइन नहीं बिछाए जाने के चलते पेयजल से वंचित है। वहीं दूसरी ओर माजन से विंध्यनगर के बीच मुख्य मार्ग से दोनों ओर भीतर के कई मोहल्लों में पानी की आपूर्ति अभी संभव नहीं हो सकी है। यही वजह है कि लोग घरों की व्यवस्था जवाब देने के बाद पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। पाइप लाइन नहीं होने के बदौलत निगम अधिकारी चाह कर भी रहवासियों को पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं।
एजेंसी को दिया गया आखिरी अल्टीमेटम
पेयजल आपूर्ति के लिए शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन का कार्य समय पर पूरा नहीं कर पाने के पीछे निर्माण एजेंसी की लापरवाही है। इसके लिए हाल ही एजेंसी को आखिरी अल्टीमेटम दिया गया है। कलेक्टर ने कार्य में तेजी नहीं लाने पर सीवरेज निर्माण एजेंसी की तरह इसे भी टर्मिनेट करने का निर्देश दिया गया है। निगम की ओर से निर्माण एजेंसी को इस बावत आखिरी अल्टीमेटम दिया गया है।
पेयजल आपूर्ति के लिए शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन का कार्य समय पर पूरा नहीं कर पाने के पीछे निर्माण एजेंसी की लापरवाही है। इसके लिए हाल ही एजेंसी को आखिरी अल्टीमेटम दिया गया है। कलेक्टर ने कार्य में तेजी नहीं लाने पर सीवरेज निर्माण एजेंसी की तरह इसे भी टर्मिनेट करने का निर्देश दिया गया है। निगम की ओर से निर्माण एजेंसी को इस बावत आखिरी अल्टीमेटम दिया गया है।
टैंकर से पानी की आपूर्ति करने की मांग
पेयजल की समस्या को देखते हुए शहर के रहवासियों ने टैंकर से पानी की आपूर्ति करने की मांग की है। नवजीवन रहवासी समितियों के अलावा गनियारी के लोगों ने भी पूर्व की तरह टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू करने की मांग की है। हालांकि समस्या यह है कि निगम के पास पर्याप्त संख्या में टैंकर नहीं है और पूर्व की भांति पेयजल आपूर्ति के लिए इस बार ठेका नहीं दिया गया है। ऐसे में टैंकर से पानी की आपूर्ति करने में समस्या आ रही है।
पेयजल की समस्या को देखते हुए शहर के रहवासियों ने टैंकर से पानी की आपूर्ति करने की मांग की है। नवजीवन रहवासी समितियों के अलावा गनियारी के लोगों ने भी पूर्व की तरह टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू करने की मांग की है। हालांकि समस्या यह है कि निगम के पास पर्याप्त संख्या में टैंकर नहीं है और पूर्व की भांति पेयजल आपूर्ति के लिए इस बार ठेका नहीं दिया गया है। ऐसे में टैंकर से पानी की आपूर्ति करने में समस्या आ रही है।