scriptSon arrested for killing mother in the greed of compensation | मुआवजे के लालच में हुई थी महिला की हत्या, बेटा निकला कातिल | Patrika News

मुआवजे के लालच में हुई थी महिला की हत्या, बेटा निकला कातिल

locationसिंगरौलीPublished: Sep 22, 2022 09:44:42 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

महिला को मिलना था 32 एकड़ जमीन का मुआवजा..बेटे के मन में आया लालच..

singrauli.jpg

सिंगरौली. पैसों के लालच में आकर एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। मामला सिंगरौली के झलरी गांव की है जहां रहने वाली महिला की 11 सितंबर की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किया जाना सामने आया था जिसके बाद से ही पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि महिला की 32 एकड़ जमीन का भू-अर्जन हुआ था और उसे उसका मुआवजा मिलने वाला था। इसी प्वाइंट पर जब पुलिस ने जांच की तो जल्द ही पुलिस कातिल तक पहुंच गई। महिला का कातिल उसका ही बेटा निकला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.