सिंगरौलीPublished: Sep 22, 2022 09:44:42 pm
Shailendra Sharma
महिला को मिलना था 32 एकड़ जमीन का मुआवजा..बेटे के मन में आया लालच..
सिंगरौली. पैसों के लालच में आकर एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। मामला सिंगरौली के झलरी गांव की है जहां रहने वाली महिला की 11 सितंबर की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किया जाना सामने आया था जिसके बाद से ही पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि महिला की 32 एकड़ जमीन का भू-अर्जन हुआ था और उसे उसका मुआवजा मिलने वाला था। इसी प्वाइंट पर जब पुलिस ने जांच की तो जल्द ही पुलिस कातिल तक पहुंच गई। महिला का कातिल उसका ही बेटा निकला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।